Hair Care Tips For Summer: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी वैसे तो कई तरह की परेशानियां अपने साथ लेकर आती हैं लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान इन दिनों में आपके बालों को पहुंचता है. इसके अलावा गर्मी और पसीने से गुजरने के बाद ज्यादातर लोगों को कई बार ऐसा महसूस होता है कि अपने लंबे बालों को कटवा कर छोटा कर दें ताकि गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल सके. अगर इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम में आपके मन में भी कुछ ऐसा ही ख्याल आ रहा है तो अपने बालों को कटवाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने वाले कूल हेयर मास्क. बालों और स्कैल्प को ठंडा ठंडा कूल कूल रखने के लिए आप अपने किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर ये हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं.
गर्मियों के लिए बेहतरीन हेयर पैक्स | Best Hair Packs For Summer
1. एलोवेरा हेयर पैक
एलोवेरा अमीनो एसिड, विटामिन ए, बी, सी, एफ और एसेंशियल एन्जाइम्स से भरपूर होता है. एलोवेरा को 30 मिनट के लिए भिगो दें और फिर उसमें से जेल निकाल लें. इसमें नीम डालें और एक साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं. इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को शैंपू कर लें. कुछ ही देर बाद आप महसूस करेंगे कि आपको स्कैल्प में ठंडक महसूस हो रही है.
गर्मियों में वजन घटाने के लिए चमत्कारिक हैं ये बीज, डेली सेवन करने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे
2. स्ट्रॉबेरी हेयर पैक
ये पैक स्कैल्प के सेल्स मेमब्रेन्स को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है और विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट से भरा होता है. स्कैल्प और बालों में ठंडक का एहसास पाने के लिए कुटी हुई स्ट्रॉबेरी लें, उसे दही के साथ मिलाएं और स्कैल्प और बालों पर लगाएं. एक घंटे बाद शैंपू करें और ठंडे पानी से धो लें.
3. कोकोनट पल्प एंड वॉटर मास्क
नारियल का पानी या मसला हुआ पल्प एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन, और पोटेशियम का एक रिच सोर्स है जो स्कैल्प और बालों को पोषित और स्वस्थ रखने में मदद करता है और बालों के पोर्स को मजबूत करता है.नारियल के हाइड्रेटिंग गुण बालों को कंडीशन करते हैं, बालों को हाइड्रेट करते हैं और बालों को टूटने से भी बचाते हैं. इसी के साथ नारियल का ये पैक आपको गर्मी में ठंडक देने का भी काम करता है. इसके लिए हरे नारियल का मैश किया हुआ पल्प सीधे स्कैल्प और बालों पर लगाएं, इसे 40 मिनट तक रखें और शैम्पू से धो लें. आप हरे नारियल पानी में अंडे की सफेदी मिलाकर हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. केला और एवोकाडो मास्क
पके केले, एवोकाडो पल्प, शहद और पुदीने की पत्तियों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें. इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर 30 - 45 मिनट के लिए लगाएं और सॉफ्ट और स्मूद बाल पाने के लिए शैंपू से अच्छी तरह धो लें. केला और एवोकाडो का यह मास्क गर्मी में स्कैल्प को ठंडा रखने का काम करता है. केला और शहद नेचुरल मॉइस्चराइजर हैं. एवोकाडो का विटामिन ए आपके बालों को पोषण देगा और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करेगा और बालों के ग्रोथ को भी बढ़ावा देगा. पुदीने की पत्तियां न सिर्फ आपके स्कैल्प को तरोताजा रखती हैं, बल्कि इसे इंफेक्शन से भी बचाती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं