विज्ञापन

हरियाणावी सिंगर मासूम शर्मा के 'खटोला' गाने पर बवंडर, जानें गुरुग्राम पुलिस ने बीच में क्यों रुकवाया शो

गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट आयोजित किया गया था. इस दौरान मासूम शर्मा ने प्रतिबंधित गाना ‘खटोला’ को लेकर कहा कि मैंने साइन किया हुआ है कि मैं वह गाना नहीं गाऊंगा, लेकिन आप लोग वह गाना गा सकते हो. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई.

हरियाणावी सिंगर मासूम शर्मा के 'खटोला' गाने पर बवंडर, जानें गुरुग्राम पुलिस ने बीच में क्यों रुकवाया शो
मासूम शर्मा लाइव कंसर्ट : शर्तों के साथ दी गई थी अनुमति, प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने का निर्देश
गुरुग्राम:

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 'खटोला' गाने पर फिर बवंडर हो गया. ऐसे में लाइव कंसर्ट के दौरान ही पुलिस ने बीच में ही शो रुकवा दिया. शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट हो रहा था. इस दौरान लोगों ने मासूम शर्मा से 'खटोला' गाना गाने की फरमाइश कर दी. मासूम ये गाना तो नहीं गाया, लेकिन अपने फैन्‍स से कहा कि वो इस गाने को गा सकते हैं. इसके बाद पुलिस एक्‍शन में आई और लाइव कंसर्ट के दौरान मासूम शर्मा से माइक छीन लिया और म्‍यूजिक बंद करावा दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Latest and Breaking News on NDTV

क्‍या मासूम शर्मा ने तोड़ी शर्त? 

गुरुग्राम में शनिवार को हुए मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट में विवाद को लेकर गुरुग्राम पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शर्तों के साथ लाइव कंसर्ट की अनुमति दी गई. उन्हें प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने का निर्देश दिया गया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप के अनुसार, मासूम शर्मा को लाइव कंसर्ट की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि वह प्रतिबंधित गानों को मंच पर नहीं गाएंगे, लेकिन कंसर्ट में पहुंचे लोगों ने जब प्रतिबंधित गानों को गाया तो शुरुआत में ही गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने उस गाने को बंद करवा दिया.

कंसर्ट के में आखिर हुआ क्‍या? 

दरअसल, शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस बल भी तैनात थी. इस दौरान मासूम शर्मा ने प्रतिबंधित गाना ‘खटोला' को लेकर कहा कि मैंने साइन किया हुआ है कि मैं वह गाना नहीं गाऊंगा, लेकिन आप लोग वह गाना गा सकते हो. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वह गाना गुनगुनाया. इसके बाद पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से माइक ले लिया और उस गाने के म्यूजिक को बंद करवा दिया.

म्‍यूजिक बंद होने के बाद मासूम शर्मा के कुछ फैन्‍स उनसे मिलने के लिए स्‍टेज पर आने की कोशिश करने लगे. लाइव कंसर्ट में लोग मासूम शर्मा से मिलने के लिए मंच के पास पहुंच रहे थे, तो बाउंसर के साथ उनकी तनातनी हो गई. वहां पुलिस बल भी तैनात था. इसके बाद पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: