
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 'खटोला' गाने पर फिर बवंडर हो गया. ऐसे में लाइव कंसर्ट के दौरान ही पुलिस ने बीच में ही शो रुकवा दिया. शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट हो रहा था. इस दौरान लोगों ने मासूम शर्मा से 'खटोला' गाना गाने की फरमाइश कर दी. मासूम ये गाना तो नहीं गाया, लेकिन अपने फैन्स से कहा कि वो इस गाने को गा सकते हैं. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और लाइव कंसर्ट के दौरान मासूम शर्मा से माइक छीन लिया और म्यूजिक बंद करावा दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या मासूम शर्मा ने तोड़ी शर्त?
गुरुग्राम में शनिवार को हुए मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट में विवाद को लेकर गुरुग्राम पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शर्तों के साथ लाइव कंसर्ट की अनुमति दी गई. उन्हें प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने का निर्देश दिया गया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप के अनुसार, मासूम शर्मा को लाइव कंसर्ट की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि वह प्रतिबंधित गानों को मंच पर नहीं गाएंगे, लेकिन कंसर्ट में पहुंचे लोगों ने जब प्रतिबंधित गानों को गाया तो शुरुआत में ही गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने उस गाने को बंद करवा दिया.
Haryana: Gurugram Police spokesperson, Sandeep says, "On March 22, singer Masoom Sharma was granted permission to hold a concert under certain conditions. The government has banned certain songs that promote gun culture. Masoom Sharma was permitted to perform only if these banned… pic.twitter.com/4XTDrUre3x
— IANS (@ians_india) March 23, 2025
कंसर्ट के में आखिर हुआ क्या?
दरअसल, शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस बल भी तैनात थी. इस दौरान मासूम शर्मा ने प्रतिबंधित गाना ‘खटोला' को लेकर कहा कि मैंने साइन किया हुआ है कि मैं वह गाना नहीं गाऊंगा, लेकिन आप लोग वह गाना गा सकते हो. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वह गाना गुनगुनाया. इसके बाद पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से माइक ले लिया और उस गाने के म्यूजिक को बंद करवा दिया.
इस देश में पाकिस्तान से कलाकार आकर अपने शो कर जाते हैं।लेकिन मासूम शर्मा अपने ख़ुद के गाने अपने ख़ुद के प्रदेश में नहीं गा सकता।पुलिस वालो ने नहीं गाने दिये गाने। pic.twitter.com/pMfL9uhyl7
— ताई छल्लो (@DeepisboyAnoop) March 23, 2025
म्यूजिक बंद होने के बाद मासूम शर्मा के कुछ फैन्स उनसे मिलने के लिए स्टेज पर आने की कोशिश करने लगे. लाइव कंसर्ट में लोग मासूम शर्मा से मिलने के लिए मंच के पास पहुंच रहे थे, तो बाउंसर के साथ उनकी तनातनी हो गई. वहां पुलिस बल भी तैनात था. इसके बाद पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों को हिरासत में लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं