विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

IPS सोमेश गोयल हिमाचाल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नियुक्त

हिमाचल प्रदेश एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, इसलिए यातायात जाम को रोकने के लिए भीड़-भाड़ कम करने पर भी उनका फोकस रहेगा.

IPS सोमेश गोयल हिमाचाल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नियुक्त
सोमेश गोयल 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. तस्वीर: प्रतीकात्मक
शिमला: हिमाचाल प्रदेश के वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वह संजय कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. राज्य के सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय गोयल अभी डीजीपी (जेल) के रूप में तैनात हैं.

गोयल ने कहा कि पुलिस के काम को बेहतर करना, लोगों में पुलिस की छवि को बेहतर रूप में पेश करना, नशीले पदार्थ के खतरों को राज्य से खदेड़ना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी.

हिमाचल प्रदेश एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, इसलिए यातायात जाम को रोकने के लिए भीड़-भाड़ कम करने पर भी उनका फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण संबंधी योजनाओं एवं कार्यक््रमों में भी तेजी लाई जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com