विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

आमिर खान की 'दंगल' को हरियाणा और छत्तीसगढ़ सरकार ने किया टैक्स फ्री

आमिर खान की 'दंगल' को हरियाणा और छत्तीसगढ़ सरकार ने किया टैक्स फ्री
'दंगल' में पहलवान महावीर फोगट की भूमिका निभा रहे हैं आमिर खान.
  • आमिर खान की 'दंगल' को दो राज्यों में किया गया टैक्स फ्री.
  • इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया.
  • फिल्म में पहलवान महावीर फोगट की भूमिका निभा रहे हैं आमिर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़/ रायपुर: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को हरियाणा और छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहादुरगढ़ में कहा कि हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में कुश्ती व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित किया गया है। इस लिहाज से राज्य सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी फिल्म को मनोरंजन शुल्क से छह महीने के लिए छूट देने की घोषणा की है. उनके निर्देश पर वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग ने यहां मंत्रालय से अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार इस फिल्म को राज्य के सिनेमा घरों में प्रदर्शन पर मनोरंजन शुल्क तथा विज्ञापन-कर अधिनियम 1936 के प्रावधानों के तहत छह महीने के लिए छूट दी गई है।

'दंगल' हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान ने फोगाट की भूमिका निभाई है, यह फिल्म फोगाट के सपनों और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट के सफर की कहानी है कि महावीर फोगाट की ट्रेनिंग के चलते ही उनकी बेटियां काफी देश के लिए गोल्ड जीतने में कामयाब हुईं. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई है जिसमें आमिर के अलावा साक्षी तंवर हैं जो फोगाट की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं फातिमा सना शेख ने गीता फोगाट और सान्या मल्होत्रा ने बबीता फोगाट की भूमिका निभाई है.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, आमिर खान दंगल, टैक्स फ्री, दंगल, छत्तीसगढ़, हरियाणा, Aamir Khan, Dangal, Dangal Tax Free, Chhattisgarh, Haryana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com