विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2018

हरियाणा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली में फंसी एंबुलेंस, 7 माह के बच्चे की मौत

हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली में एक एम्बुलेंस के फंसने और 7 महीने के मासूम की मौत को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

हरियाणा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली में फंसी एंबुलेंस, 7 माह के बच्चे की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली में एक एम्बुलेंस के फंसने और 7 महीने के मासूम की मौत को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एम्बुलेंस को रास्ता न देने से आधे घंटे तक वो फंसी रही जिसके चलते बच्चे ने दम तोड़ दिया. 

सोनीपत के एडिशनल एसपी का कहना है कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने इसे अमानवीय हरकत बताते हुए FIR दर्ज कराने की बात कही थी ताकि फिर ऐसी कोई घटना न हो.

मृतक बच्चे के पिता ने कहा कि एंबुलेंस बुलाई और उसमें कुछ नहीं था. वहां से निकले तो अशोक तंवर के रैली में फंस गये, 45 मिनट लगे हमें. निकले के अस्पताल जाते वक्त बच्चा एक्सायर कर हो गया.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com