विज्ञापन

गुजरात फिर करेगा सरप्राइज? नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कब मिलेगा, कौन लेगा सीआर पाटिल की जगह

गुजरात में जब भी लोकसभा, राज्यसभा या फिर प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों के चयन की बात आती है, तो हर बार कोई न कोई चौंकाने वाला नाम सामने आता है. अब नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा, पढ़ें देवांग आचार्य की रिपोर्ट...

गुजरात फिर करेगा सरप्राइज? नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कब मिलेगा,  कौन लेगा सीआर पाटिल की जगह
गुजरात में कौन लेगा सीआर पाटिल की जगह.
अहमदाबाद:

गुजरात में इन दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. सीआर पाटिल लगातार बदलाव का संकेत दे रहे हैं. सवाल यही है कि अब उनकी जगह नया प्रदेश अध्यक्ष कौन (Who Will Be BJP State President) होगा. हालांकि, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. क्योंकि जब बात गुजरात की राजनीति की आती है तो गुजरात में बीजेपी आलाकमान हमेशा से ही सरप्राइज करता आया है. इस बार भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के मामले में ऐसा ही लग रहा है.  

गुजरात में बीजेपी 1995 से सत्ता में है. इतने सालों तक बीजेपी के शासन में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की चाणक्य नीति की अहम भूमिका रही है. गुजरात की राजनीति में इन दोनों नेताओं ने कई प्रयोग किए और यह जोड़ी हर बार अपने प्रयोगों में सफल भी होती रही. गुजरात में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो या मुख्यमंत्री का चयन, हर बार इस  जोड़ी के चयन में आश्चर्य देखने को मिला है. इसका मतलब यह है कि हर बार एक ऐसा नाम सामने आता है जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होता. गुजरात में महत्वपूर्ण पदों पर नए नामों की नियुक्ति के अलावा, इस जोड़ी ने गुजरात में पूरी सरकार को बदलने का भी प्रयोग किया और ऐसा करने में सफल रहे.

गुजरात में बीजेपी ने हमेशा चौंकाया

 जब भी लोकसभा, राज्यसभा या फिर प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों के चयन की बात आती है, तो हर बार कोई न कोई चौंकाने वाला नाम सामने आता है. गुजरात में 1995 से बीजेपी सत्ता आई थी.  3 अक्टूबर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की डोर नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपी गई थी.  2014 में वह देश के प्रधानमंत्री बने. मई 2014 में आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. राज्य बीजेपी अध्यक्ष के रूप में विजय रूपाणी के नाम का ऐलान भी चौंकाने वाला था.  उसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जीतू वाघाणी के नाम ने भी सबको चौंका दिया.

CM से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक, हैरान करने वाले नाम

अगस्त 2016 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. साल 2021 में कोरोना काल में विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को लाया गया. यह नाम भी सभी के लिए चौंकाने वाला था. क्योंकि जब भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री घोषित किया गया तो वे पहली बार विधायक चुने गए थे. उन्हें अपने पहले कार्यकाल में ही मुख्यमंत्री पद का तोहफा मिल गया. गुजरात में ये सबसे ऐतिहासिक परिवर्तन था, क्यों कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ-साथ पूरी सरकार यानी पूरे मंत्रिमंडल को बदल दिया गया था.  यह देश की राजनीति में एक नया और ऐतिहासिक परिवर्तन था.

बीजेपी ने नामों से कब-कब किया हैरान?

गुजरात को राजनीतिक प्रयोगों की प्रयोगशाला कहा जा सकता है, क्योंकि न सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा में बल्कि लोकसभा और राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों में भी बीजेपी में हमेशा आश्चर्यचकित किया है.  केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर के नाम का ऐलान हो या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात राज्यसभा से उतारने का फैसला या उनके साथ मयंक नाइक, गोविंद ढोलकिया और जशवंत परमार के नामों का ऐलान, हर बार चौंकाने वाले नाम सामने आते रहे हैं.  

कौन होगा नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष?

इन सभी आश्चर्यों को देखते हुए एक बात तो स्पष्ट है कि बीजेपी हाईकमान ने हर बार "नो रिपीट थ्योरी " के तहत चयन किया है.  हर बार ऐसा नाम सामने आया जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था. इस बार जब एक बार फिर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चयन की बारी है, तो यह तय लग रहा है कि इस बार भी मोदी-शाह की जोड़ी ही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सरप्राइज जरूर देगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: