विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

पाटीदार आरक्षण के लिये 26 मई को ‘महा पंचायत’ का आयोजन करेंगे हार्दिक पटेल

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल ने आज पटेल समुदाय के सदस्यों और नेताओं को एक खुला पत्र लिखकर गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के मोती मालवन गांव में 26 मई को आयोजित होने वाली ‘‘ महा पंचायत ’’ में शामिल होने को कहा है

पाटीदार आरक्षण के लिये 26 मई को ‘महा पंचायत’ का आयोजन करेंगे हार्दिक पटेल
फाइल फोटो
  • 26 मई को ‘महा पंचायत’ का आयोजन करेंगे हार्दिक पटेल
  • पाटीदार आरक्षण के लिये करेंगे आयोजन
  • पटेल ने पाटीदार विधायकों को इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल ने आज पटेल समुदाय के सदस्यों और नेताओं को एक खुला पत्र लिखकर गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के मोती मालवन गांव में 26 मई को आयोजित होने वाली ‘‘ महा पंचायत ’’ में शामिल होने को कहा है. मीडिया में जारी और वितरित खुले पत्र में पटेल ने राज्य भर में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) नेताओं से 26 मई को पंचायत स्थल पर पहुंचने को कहा है जिससे ‘‘ आरक्षण की मांग और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लिये जाने के लिये आगे की रणनीति तय की जा सके.’’ पटेल ने प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतू वाघानी और विधान सभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के परेश धनानी को भी दो चिट्ठियां लिखी हैं और उनसे दोनों दलों के पाटीदार विधायकों के साथ इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है. 

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे : हार्दिक

पटेल ने अपने खत में इन नेताओं को चेतावनी भी दी है. उनके खत में कहा गया है , ‘‘ आपको महापंचायत में शामिल होकर समुदाय को अपना समर्थन देना होगा. अगर आप (वाघानी , धनानी और पटेल विधायक) यहां नहीं आते हैं तो हम मानेंगे कि आप आरक्षण की इस लड़ाई में पाटीदार समुदाय के साथ नहीं हैं.’’ पटेल के ‘‘ निमंत्रण सह चेतावनी’’ पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वाघानी ने कहा कि पटेल ‘‘ कांग्रेस के प्यादे’’ हैं और उन पर सुर्खियों में रहने के लिऐ ऐसे हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया. 

VIDEO: मध्य प्रदेश में हार्दिक पटेल का असर दिखेगा ?
धनानी ने हालांकि पटेल के कदम का स्वागत किया लेकिन कहा कि उन्हें खत अब तक नहीं मिला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com