विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

Gujarat: कांग्रेस नेता भरत सिंह ने अलग रह रही पत्‍नी से लेनदेन करने वालों को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

भरत सिंह के वकील किरण तपोधन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, 'रेशमाबेन पिछले चार साल के मेरे मुवक्किल (client) के साथ नहीं रह रही हैं. वे अलग रहते हुए मनमाना व्‍यवहार कर रही हैं.' 

Gujarat: कांग्रेस नेता भरत सिंह ने अलग रह रही पत्‍नी से लेनदेन करने वालों को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
भरत सिंह सोलंकी केंद्रीय मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Gujarat: पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात के कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी (Bharatsinh Solanki) ने मंगलवार को अखबारों में नोटिस प्रकाशित किया जिसमें उनकी अलग रह रही पत्‍नी के साथ किसी भी तरह का वित्‍तीय या अन्‍य लेनदेन करने वालेां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. सोलंकी के वकील ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, भरत सिंह, Gujarat प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.  भरत सिंह के वकील किरण तपोधन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, 'रेशमाबेन (भरत सिंह सोलंकी की पत्‍नी) पिछले चार साल के मेरे मुवक्किल (client) के साथ नहीं रह रही हैं. वे अलग रहते हुए मनमानीपूर्ण व्‍यवहार कर रही हैं.' 

Delhi: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्‍ली के CM केजरीवाल को बताया 'हाफ रॉबिनहुड', किया यह ट्वीट..

नोटिस में कहा गया है, 'मेरे मुवक्किल सियासी और सामाजिक तौर पर प्रतिष्ठित व्‍यक्ति हैं, इसलिए उनके नाम और परिचय का उपयोग कर किसी को भी उनके पृथक रह रही पत्‍नी के साथ किसी भी तरह का लेनदेन नहीं करना चाहिए. यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी जिम्‍मेदारी मेरे मुवक्किल की नहीं होगी. यदि मेरे मुवक्किल को ऐसे किसी लेनदेन के बारे में पता चलता है तो वह उस व्‍यक्ति के खिलाफ लीगल एक्‍शन लेंगे.' 

मुकुल रॉय की नियुक्ति को लेकर शुभेंदु अधिकारी, अन्य भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की

किरण तपोधन ने PTI से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि उन्‍होंने भरत सिंह की ओर से यह पब्लिक नोटिस जारी किया है. गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष भरत सिंह दो बार आणंद लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. तपोधन ने कहा, 'वे (भरत सिेह और उनकी पत्‍नी) सालों से अलग रह रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस नेता को सजग रहने की जरूरत है क्‍योंकि वे सम्‍माननीय शख्‍स हैं और कोई उनके नाम का गलत इस्‍तेमाल कर सकता है.' बार-बार कॉल करने के बावजूद भरत सिंह सोलंकी से इस बारे में बात नहीं हो सकी. भरत, केंद्रीय ऊर्जा और रेलवे राज्‍य मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं, उनके पास पेयजल और स्‍वच्‍छता (sanitation) का स्‍वतंत्र प्रभार रहा है. उन्‍होंने पिछले साल कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर राज्‍यसभा सांसद का चुनाव लड़ा था लेकिन नाकामी हाथ लगी थी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com