विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

गुजरात: घोड़ा रखने की वजह से दबंगों ने की दलित युवक की हत्या, न रखने की दी थी धमकी

गुजरात के भावनगर में एक दलित युवक की कुछ दबंगों ने हत्या कर दी.

गुजरात: घोड़ा रखने की वजह से दबंगों ने की दलित युवक की हत्या, न रखने की दी थी धमकी
दलित युवक का शव
भावनगर: गुजरात में घोड़ा रखना एक दलित युवक को भारी पड़ गया और उसकी कीमत उसे अपनी जान गवां कर करनी पड़ी. दरअसल, गुजरात के भावनगर में एक दलित युवक की कुछ दबंगों ने हत्या कर दी. बात बस इतनी सी थी कि इस दलित युवक के पास एक घोड़ा था और वह उसकी सवारी कर रहा था. युवक की हत्या के बाद से उमराला तहसील में टिबी गांव में तनाव का माहौल है. 

बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय दलित युवक का नाम प्रदीप राठौड़ है. उसकी गुरुवार को ही हत्या कर दी गई. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत मं ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इतना ही नहीं, पुलिस ने आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की मदद मांगी है. 

वहीं इस मामले में मृतक पिता का कहना है कि घोड़ा रखने की वजह से लगातार उनके बेटे को धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि वारदात के दिन काफी देर तक जब उनका बेटा घर नहीं लौटा तो, उसके बाद उन्होंने उसकी खोजबीन जारी कर दी. खोजने पर उन्हें बेटे का शव पास के ही खेत में मिला. उन्होंने कहा कि शव के पास में ही घोड़ा भी मरा हुआ मिला था.

VIDEO: घोड़ा रखने की वजह से गांव के दबंगों ने की दलित युवक की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com