विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

'विकास पागल हो गया है' कांग्रेस का नहीं, गुजरात के युवक का है नारा, ऐसे आया ये आइडिया

सागर सवालिया ने बताया कि दो महीने पहले मैंने एक तस्वीरें देखी, जिसमें चलती बस का टायर अपने आप निकल गया और बस सड़क किनारे खड़ी थी. यह तस्वीरें अमरेली की थी. मैंने इन्हें फेसबुक पर डाला और टैगलाइन दी.

'विकास पागल हो गया है' कांग्रेस का नहीं, गुजरात के युवक का है नारा, ऐसे आया ये आइडिया
सागर सवालिया ने दो साल पहले फेसबुक पर गुजराती में हैशटैग के साथ शेयर किया था विकास पागल हो गया है स्‍लोगन
अहमदाबाद:

सागर सवालिया वही लड़का है, जिसने 'विकास गांड़ो थाई गयो छे' का स्लोगन दिया. इनकी ही टैगलाइन पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इनकी बातों को, इनकी लाइन को पहले पाटीदार आंदोलनवालों ने लिया और अब यह गुजरात की चुनाव की सबसे बड़ी लाइन हो गई.

गुजरात चुनाव: BJP की 'नो रिपीट' पॉलिसी, 35-40% मौजूदा विधायकों के टिकट कटेंगे!

Video: जिग्नेश ने कहा- मुझे किसी भी राजनीतिक पार्टी से न जोड़ा जाए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com