विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2017

गुजरात चुनाव 2017 Live : 10 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान, अहमद पटेल का दावा- कांग्रेस जीतेगी 110 से ज्यादा सीटें

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर हैं.

गुजरात चुनाव 2017 Live : 10 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान, अहमद पटेल का दावा- कांग्रेस जीतेगी 110 से ज्यादा सीटें
गुजरात चुनाव 2017 : 89 सीटों के लिए मतदान जारी है.
अहमदाबाद: गुजरात में 10 बजे  तक 9.77 फीसदी मतदान हो चुका है.  वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 110  से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने यह बात वोट डालने के बाद कही. गौरतलब है कि  गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी है. क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना वोट डाला है. .युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था. इससे पहले सीएम विजय रुपाणी ने पूजा-पाठ की फिर मतदान किया.पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है. जबकि भरूच जिले के झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग 27,158 ईवीएम का इस्तेमाल करेगा. जिसमें वीवीपीएटी (VVPAT) लगे होंगे.

Live : हर पल के लिए अपडेट के लिए यहां करें क्लिक

गुजरात चुनाव: गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस उम्मीदवारों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि

कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में आज मतदान है. आज की 89 सीटों में से भाजपा के पास पिछले विधानसभा में 67 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (युनाइटेड) के पास क्रमश: एक-एक सीट आई थी, जबकि आजाद उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे. 
rupani
(मतदान से पहले सीएम विजय रुपाणी ने किया पूजा-पाठ)
गुजरात विधानसभा चुनाव :  पहले चरण के चुनाव की ये हैं 10 बड़ी बातें

सबसे जबरदस्त मुकाबला पश्चिम राजकोट में देखने को मिलेगा. जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपानी जीत कर आए थे. उनको इसबार कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु चुनौती दे रहे हैं. वह राजकोट पूरब से मौजूदा विधायक हैं.  एक और मौजूदा काग्रेस विधायक परेश धनानी को अमरेली में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में लाठी से भाजपा विधायक चुनौती दे रहे हैं.
वीडियो : बीजेपी सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस ने जहां अपने चुनावी घोषणापत्र से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की, वहीं भाजपा ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया. शनिवार सुबह आठ बजे मतदान आरंभ होगा, और शाम पांच बजे तक चलेगा. कुल 24,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,12,31,652 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदाताओं में 1,11,05,933 पुरुष 1,01,25,472 महिलाएं शामिल हैं. 247 मतदाता किन्नर (थर्ड जेंडर) हैं.

इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com