
गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 सीटों का
2012 में बीजेपी ने ज्यादातर सीटें बड़े अंतर से जीती थी
सभी एग्जिट पोल के अनुसार इस बार भी बीजेपी को बहुमत के आसार
यह भी पढ़ें : अगर एग्जिट पोल सही साबित हुए तो गुजरात में बीजेपी की जीत के ये होंगे 5 बड़े कारण
NDTV के सीनियर एडवाइजर आईपी वाजपेयी ने आंकड़ों का विश्लेषण कर बताया है कि गुजरात बीजेपी का गढ़ क्यों है. बीजेपी ने कई सीटों पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. पिछले 3 चुनावों में बीजेपी ने लगातार 62 सीटें जीतीं, जबकि पिछले 2 चुनावों में 79 सीटें ऐसी हैं, जिसमें बीजेपी लगातार जीती. यानी जिस राज्य में बीजेपी ने पिछले तीन चुनाव में 62 और पिछले 2 चुनाव में 79 सीटें जीती हों, उसे 92 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पाना मुश्किल नहीं है.
यह भी पढे़ं : कांग्रेस गुजरात जीते या हारे, मगर बीजेपी को राहुल गांधी से ये 5 बातें जरूर सीखनी चाहिए
अब बात जीत के अंतर की यानी पिछले चुनाव में बीजेपी ने कितने प्रतिशत वोटों के अंतर से सीटें जीतीं. 2012 के चुनाव में जीत के अंतर पर नजर डालें तो 5 फीसदी से कम के अंतर में बीजेपी को 22, कांग्रेस को 26 और अन्य को 2 सीटें मिलीं. 5 से 10 फीसदी के अंतर से बीजेपी ने 19 तो कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं, जबकि 10 फीसदी से ज्यादा के अंतर से बीजेपी ने 74 सीटें जीतीं. कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं. यानी बीजेपी ने जो 115 सीटें जीतीं थीं, उनमें से 74 सीटों पर जीत का अंतर 10 फीसदी से भी अधिक था.
VIDEO : हमलोग : गुजरात में बीजेपी का गढ़ कितना सुरक्षित?
ये बताता है कि गुजरात क्यों बीजेपी का गढ़ है? वहां बीजेपी कितनी मजबूत है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं