विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2017

गुजरात में हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन में अमित शाह की अहम भूमिका

गुजरात विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने 182 सीटों में प्रत्येक के लिए तीन आकांक्षियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया

गुजरात में हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन में अमित शाह की अहम भूमिका
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्येक उम्मीदवार का चयन अमित शाह की सहमति से होना है.
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी की नाक का सवाल बना हुआ है और इसलिए वह हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. प्रत्येक सीट के लिए उम्मीदवार के चयन में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में फैसला लिया जाना है. बीजेपी ने प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात के सभी 182 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के पैनल का गठन किया है. बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक हुए.

सूत्रों ने बताया कि पिछले छह दिनों के दौरान संभावित नामों को शार्टलिस्ट किया गया. वहीं, गत 21 अक्टूबर से ही शाह बैठक की कार्यवाहियों में रोजाना शामिल हो रहे हैं. प्रत्येक सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों के पैनल के गठन में शाह का शामिल होना यह बताता है कि गुजरात चुनाव भाजपा के लिए कितना मायने रखता है.

VIDEO : मतदान 9 और 14 दिसंबर को

राज्य में दिसंबर माह में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों ने बताया कि राज्य (भाजपा) संसदीय बोर्ड की छह दिनों की बैठक के दौरान हर सीट पर चर्चा की गई.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com