विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

कभी जहां बूथ मैनेजर होते थे वहां बतौर पार्टी अध्यक्ष वोट डाला इन्होंने

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद शहर के नाराणपुरा सब जोनल ऑफिस में सपरिवार वोट डालने के लिए पहुंचे

कभी जहां बूथ मैनेजर होते थे वहां बतौर पार्टी अध्यक्ष वोट डाला इन्होंने
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के नाराणपुरा सब जोनल ऑफिस में अपना वोट दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमित शाह ने कहा, गुजरात के विकास मॉडल की पूरे देश में प्रशंसा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नाराणपुरा क्षेत्र से विधायक रहे हैं
वोट डालने के बाद कामेश्वर शिव मंदिर जाकर पूजन किया
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के नाराणपुरा सब जोनल ऑफिस में अपना वोट दिया. उनके साथ मत देने उनकी पत्नी सोनल शाह और बेटा जय शाह भी पहुंचे थे.

53 साल के अमित शाह नाराणपुरा से विधायक रहे. आज उन्होंने बतौर पार्टी अध्यक्ष मतदान किया. यह वह बूथ था जहां 80 के दशक में वे बूथ मैनेजर हुआ करते थे. तब जिम्मेदारी एक बूथ संभालने की थी, आज पार्टी. वोट डालने के बाद अमित शाह ने कहा गुजरात के विकास मॉडल की पूरे देश में प्रशंसा होती है. उन्होंने कहा कि" मैं मानता हूं कि यह सिलसिला जारी रहेगा. लोग वोट के माध्यम से गुजरात मॉडल का विरोध करने वाले लोगों को जवाब देंगे."

यह भी पढ़ें : वोटिंग के दिन भगवान की शरण में बीजेपी नेता, डिप्‍टी सीएम ने की अपनी जीत की प्रार्थना

जिस सीट को अमित शाह ने रिकॉर्ड वोटों से जीता.वहां इस बार हार्दिक हज़ारों समर्थकों के साथ अपना जोर दिखा चुके हैं. पार्टी भी मानती है मुकाबला कड़ा है.

VIDEO : अमित शाह ने डाला वोट

बहरहाल वोट देने के बाद अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान की पूजा व प्रार्थना करने कामेश्वर शिव मंदिर गए. गुजरात चुनावों में सारे दलों के नेता मंदिर-मंदिर घूमते रहे. निचले स्तर से आसमानी विकास की बात हुई उसी स्तर पर फिलहाल अमित शाह हैं जो बूथ मैनेजर से पार्टी अध्यक्ष का सफर तय कर चुके हैं. वैसे भगवान किसकी सुनता है ये 18 को पता चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com