विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को आस्ट्रेलिया ग्रांप्री. में पोल पोजीशन

फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को आस्ट्रेलिया ग्रांप्री. में पोल पोजीशन
विजय माल्या ब्रिटेन में फॉर्मूला वन कार के लॉन्च के मौके पर दिखाई दिए.
नई दिल्ली:

नौ हजार करोड़ रुपये के डिफॉल्टर विजय माल्या को भारत तलाश कर रहा है और वह ब्रिटेन में सेलेब्रिटी बने हुए हैं. विजय माल्या को बुधवार को एक कार्यक्रम में सेल्फी लेते और तस्वीरें उतरवाते हुए देखा गया. ब्रिटेन में उनकी टीम सहारा फॉर्मूला इंडिया द्वारा उतारी गई नई फॉर्मूला वन कार के प्रचार कार्यक्रम में उन्हें देखा गया.   

एफ-1 कार के लॉन्च के कार्यक्रम में भारत के वांछित उद्योगपति विजय माल्या सूट पहने हुए सहारा फॉर्मूला इंडिया के दो ड्राइवरों सर्गियो पेरेज और इस्टेबन ओकन के साथ एक तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं. फॉर्मूला वन की आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फॉर्मूला1.कॉम) पर तस्वीरों के अलावा इस मौके का वीडियो भी अपलोड किया गया है.

विजय माल्या की फॉर्मूला1 टीम की नई कार बुधवार को सिल्वरस्टोन में उतारी गई. भगोड़ा माल्या लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के निशाने पर है. भारत सरकार भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का ऋण न चुकाने के मामले में उनके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से बातचीत कर रही है.

ब्रिटेन के उक्त कार्यक्रम की तस्वीरें सहारा फोर्स इंडिया ने ट्वीट और विजय माल्या ने री-ट्वीट भी की हैं.
(इनपुट एजेंसी से)



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com