निको रोसबर्ग.
- चार बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले ब्रिटिश रेसर बने हैमिल्टन
- हैमिल्टन से अधिक खिताब जर्मनी के माइकल शूमाकर (7) के नाम है
- मैक्सिको ग्रां प्री में लुइस हैमिल्टन ने नौवां स्थान हासिल किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्लिन:
जर्मनी के पूर्व फॉर्मूला-1 रेसर निको रोसबर्ग ने सोमवार को मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन को चौथी बार फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी है. मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन को मैक्सिको ग्रां प्री. की मुख्य रेस में नौवां स्थान हासिल हुआ था. हालांकि इसके बावजूद वह एफ-1 खिताब जीतने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें : विश्व खिताब जीतने के बाद पांच दिन बाद ही निको रोसबर्ग ने फॉर्मूला वन से संन्यास लिया
'फॉक्स स्पोर्ट्स' को दिए बयान में 32 वर्षीय रोसबर्ग ने कहा, 'लुइस को बधाई देना चाहता हूं. इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वह एफ-1 खिताब को पाने के लायक हैं.' रोसबर्ग ने कहा कि इस सीजन में हैमिल्टन और फेरारी के सेवेस्टियन वेटल के बीच की प्रतिस्पर्धा को देखने में काफी आनंद आया. उन्होंने कहा, हैमिल्टन बनाम वेटल की प्रतिस्पर्धा शानदार रही. इसके साथ-साथ अन्य प्रतिस्पर्धियों को भी संघर्ष करते देखने में आनंद आया.
VIDEO: रफ्तार : F1 ट्रैक पर ट्रक रेसिंग का मज़ा
4 बार खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश ड्राइवर
हैमिल्टन 4 बार खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश रेसर हो गए हैं. उनसे अधिक खिताब जर्मनी के माइकल शूमाकर ( सात ) और अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल फांगियो (5 ) ने जीते हैं.
यह भी पढ़ें : विश्व खिताब जीतने के बाद पांच दिन बाद ही निको रोसबर्ग ने फॉर्मूला वन से संन्यास लिया
'फॉक्स स्पोर्ट्स' को दिए बयान में 32 वर्षीय रोसबर्ग ने कहा, 'लुइस को बधाई देना चाहता हूं. इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वह एफ-1 खिताब को पाने के लायक हैं.' रोसबर्ग ने कहा कि इस सीजन में हैमिल्टन और फेरारी के सेवेस्टियन वेटल के बीच की प्रतिस्पर्धा को देखने में काफी आनंद आया. उन्होंने कहा, हैमिल्टन बनाम वेटल की प्रतिस्पर्धा शानदार रही. इसके साथ-साथ अन्य प्रतिस्पर्धियों को भी संघर्ष करते देखने में आनंद आया.
VIDEO: रफ्तार : F1 ट्रैक पर ट्रक रेसिंग का मज़ा
4 बार खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश ड्राइवर
हैमिल्टन 4 बार खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश रेसर हो गए हैं. उनसे अधिक खिताब जर्मनी के माइकल शूमाकर ( सात ) और अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल फांगियो (5 ) ने जीते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं