विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2022

Ronaldo- Messi : रोनाल्डो मेसी की वायरल तस्वीर पर कोहली ने लिए कॉमेंट, पोस्ट ने मचाई धूम

फीफा वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब महज़ कुछ ही घंटो का समय बाकी है. ऐसे में फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी एक साथ दिखाई दिए हैं.

Ronaldo- Messi : रोनाल्डो मेसी की वायरल तस्वीर पर कोहली ने लिए कॉमेंट, पोस्ट ने मचाई धूम
रोनाल्डो-मैसी की तस्वीर ने तोड़े रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

फीफा वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब महज़ कुछ ही घंटो का समय बाकी है. ऐसे में फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी एक साथ दिखाई दिए हैं. खास बात ये है कि दोनों फुटबॉल नहीं बल्कि चेस खेलते हुए सामने आए हैं, जिसकी तस्वीर अब चारों तरफ वायरल हो रही है. 

दरअसल फीफा विश्वकप से पहले लुइस विटोन द्वारा स्पॉन्सर्ड एक फोटो शूट में दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ चेस खेलते हुए एक तस्वीर अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा की है. जिसे देखते ही देखते करोड़ों लाइक्स मिल चुके है. 

इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी रोनाल्डो की इस तस्वीर पर कॉमेंट करने में पीछे नहीं रहे. अब विराट के कॉमेंट को भी लाखों लोगों ने लाइक किया है. स्टार भारतीय बैटर पहले ही बता चुके हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं. इसी बीच इस तस्वीर ने दुनियां भर में तहलका मचा दिया है. कहा ये जा रहा है कि कतर में खेला जाने वाला ये विश्व कप इन दोनों ही दिग्गजों का आखिरी विश्व कप हो सकता है. ऐसे में फैंस भी रोनाल्डो और मेस्सी से जुड़ी कोई भी चीज़ मिस नहीं करना चाहते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com