विज्ञापन
2 hours ago

Lionel Messi Tour Kolkata Hyderabad Highlights: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम का शो सुपरहिट रहा. मेस्सी करीब एक घंटे के मैदान में रहे. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल भी खेला और प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिए खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी दी. लियोनल मेस्सी ने शो के आखिरी में हैदराबाद के क्राउड का धन्यवाद भी दिया. कोलकाता लेग में मेस्सी के इवेंट में अराजकता हुई थी, लेकिन हैदराबाद शो में फैंस को निराशा नहीं मिली, क्योंकि दिग्गज फुटबॉलर ने क्राउड की तरफ कुछ बॉल भी किक की और मैदान में काफी देर तक खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल भी खेला. मेस्सी ने राहुल गांधी के साथ साथ आयोजन कर्ताओं को टोकन ऑफ अप्रीसेशन भी दिया.

Here are the Highlights of the Lionel Messi India GOAT Tour

Lionel Messi मेस्सी का फैंस के लिए मैसेज

Lionel Messi

Lionel Messi

Lionel Messi

Lionel Messi Tour Live: हैदराबाद में सुपरहिट शो

हैदराबाद में हजारों की संख्या में फैंस आए थे. और मेस्सी ने यहां पर फैंस को निराश नहीं किया. करीब पौने घंटे तक यह शो चला है. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से फैंस इन यादों को अभी अपने साथ लेकर जाएंगे. ये यादें उनके लिए यादगार होंगी.

Lionel Messi Tour Live: राहुल गांधी को मिली टीशर्ट

राहुल गांधी को लियोनस मेस्सी ने टीशर्ट दी है. इस पर साइन हैं मेस्सी के. मेस्सी का और उनकी टीम सभी आयोजकों का सम्मान कर रही है. उन्हें टोकन ऑफ अप्रीसेशन दे रही है.

Lionel Messi Tour Live: लियोनल मेस्सी ने हैदराबाद आने पर खुशी जताई

लियोनल मेस्सी ने हैदराबाद आने पर खुशी जताई है. उन्होंने फैंस का अभिवादन किया है. मेस्सी ने स्पेनिश भाषा में फैंस का अभिवादन किया है.

अपर्णा टीम को हार मिली है. ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में उन्हें भी ट्रॉफी दी गई है. खिलाड़ियों ने मेस्सी के साथ तस्वीरें खिचवाई हैं.

अपर्णा टीम को हार मिली है. ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में उन्हें भी ट्रॉफी दी गई है. खिलाड़ियों ने मेस्सी के साथ तस्वीरें खिचवाई हैं.

Lionel Messi Tour Live: रेवंत रेड्डी टीम ने जीता GOAT कप

रेवंत रेड्डी की टीम ने 4 गोल से प्रदर्शन मुकाबला जीता. और मेस्सी के हाथों से खिलाड़ियों को कप दिलाया गया है. अभी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन चल रहा है. यहां पर राहुल गांधी भी मौजूद हैं. 

मेस्सी ने क्राउड की तरफ मारी फुटबॉल

Lionel Messi Tour Live: हैदराबाद में लियोनल मेस्सी

Lionel Messi Tour Live: हैदराबाद में लियोनल मेस्सी

Lionel Messi Tour Live: हैदराबाद में लियोनल मेस्सी

Lionel Messi Tour Live: फैंस का पैसा वसूल

Lionel Messi Tour Live: फैंस का पैसा वसूल

जैसा कोलकाता का इवेंट हुआ था, हैदराबाद का इवेंट उसके एकमद उलट है. मेस्सी ने ना सिर्फ गेंद क्राउड में मारी है बल्कि वो मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ भी खेल रहे हैं. मेस्सी मैदान का चक्कर लगा रहे हैं. हजारों की संख्या में आए फैंस को यहा निराशा हाथ नहीं लगी है.

Lionel Messi Tour Live: अब चल रहा पेनल्टू शूटआट

अब पेनल्टी शूटआउट चल रहा है. इससे पहले मेस्सी ने काउड्र में कुछ बॉल किक की हैं. 
अब पेनल्टी शूटआउट चल रहा है. इससे पहले मेस्सी ने काउड्र में कुछ बॉल किक की हैं. 

Lionel Messi Tour Live: लियोनल मेस्सी ने किया गोल

मेस्सी ने पेनल्टी पर गोल किए हैं. यह प्रदर्शन मैच है और साफ नजर आ रहा है. मेस्सी आनंद ले रहे हैं इस पल का. अब खिलाड़ियों के साथ एक ग्रुप फोटो के बाद सीएम और मेस्सी पूरे स्टेडियम का चक्कर काट रहे हैं.

Lionel Messi Tour Live: बॉल साइन कर रहे मेस्सी

लियोनल मेस्सी ने अभी बॉल साइन की है. मेस्सी के हाथ में बॉल है. रेवंत रेड्डी और मेस्सी शपल कर रहे हैं. मेस्सी अपना जादू दिखा रहे हैं.

Lionel Messi Tour Live: तेलांगाना सीएम उतरे मैदान पर

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी अब मैदान पर हैं. आरआर9 अभी 3 गोल से आगे हैं. सीएम अब मैदान पर हैं. एएएस पीछे चल रही है. 

Lionel Messi Tour Live: रेवंत रेड्डी की टीम 2 गोल से आगे

इस बीच प्रदर्शनी मुकाबले में रेवंत रेड्डी 9 2 गोल से आगे हो चुकी है. पहले हॉफ में 15 मिनट में खेल हो चुका है. वहीं राहुल गांधी स्टेज पर पहुंच चुके हैं.

Lionel Messi Tour Live: लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी साथ

लियोनेल मेस्सी के साथ इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी है. मेस्सी को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. 

Lionel Messi Tour Live: फैंस को जोश हाई

स्टेडियम में लियोनल मेस्सी को देखते ही फैंस का जोश हाई हो गया है. ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि मेस्सी जारी मैच का आनंद ले रहे हैं. वह अभी वीआईपी रूम में है.

Lionel Messi Tour Live: मेस्सी स्टेडियम पहुंचे स्टेडियम

Lionel Messi Tour Live: रेवंत रेड्डी 9 ने पहला गोल दाग दिया है. इस बिच मेस्सी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. बड़ी स्क्रीन पर जैसे ही वो दिखे, फैंस का शोर सुनने वाला था. 

Lionel Messi Tour Live: शुरू हुआ प्रदर्शनी मैच

इस फ्रेंडली मैच में दोनों टीमों सात-सात खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं. ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी खेल का आनंद ले रहे हैं.

Lionel Messi Tour Live: शुरू हुआ प्रदर्शनी मैच

राजीव गांधी स्टेडियम में शुरू हुआ प्रदर्शनी मैच, रेवंत रेड्डी 9 vs अपर्णा ऑल स्टार्स के बीच पहले मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में स्थानी फुलटबॉलर हिस्सा ले रहे हैं.  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस मंत्री राहुल गांधी, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे हैं.

Lionel Messi Tour Live: कोलकाता में हुई अराजकता पर बोले बाईचुंग भूटिया

लियोनल मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई अराजकता को पर पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी यात्रा थी, लेकिन दुर्भाग्य से चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुईं. मुझे लगता है कि आयोजक भारी दबाव में थे. हमने जो देखा और सुना वह यह था कि बहुत सारे अवांछित वीआईपी स्टेडियम में आए और मेसी को घेर लिया, जबकि वास्तविक फैंस को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला. मुझे उम्मीद है कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी. आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो वास्तविक प्रशंसक आएं, वे आसपास रहें." 

Lionel Messi Tour Live: हैदराबाद पर नजरें

कोलकाता इवेंट में अराजकता के बाद फैंस की नजरें अब मेस्सी के हैदराबाद लेग पर हैं. 

STORY | Messi arrives in Hyderabad for second leg of GOAT India Tour
Argentine football icon Lionel Messi arrived in Hyderabad for the second leg of his GOAT India Tour 2025 on Saturday evening, after a chaotic start to the much-anticipated event in Kolkata.
READ:… https://t.co/Jck1czMWkZ

— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025

Lionel Messi Tour Live: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मिले लियोनल मेस्सी

लियोनेल मेसी ने हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की है. इस बीच, मेस्सी के वहां पहुंचने से पहले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गीत और नृत्य शुरू हो गया है.

Lionel Messi Tour Live: मेस्सी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए 10 लाख रुपये

महान फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के 'पेनल्टी शूटआउट' के लिए का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है जिसमें उनकी टीम शनिवार शाम को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की टीम के साथ एक मैत्री मैच खेलेगी. जीओएटी टूर हैदराबाद की सलाहकार पार्वती रेड्डी के मुताबिक सिंगरेनी आरआर9 और अपर्णा-मेस्सी ऑल स्टार्स दो टीमों के बीच एक मैत्री मैच होगा. ये दोनों टीमें 15-20 मिनट का मैत्री मैच खेलेंगी. मैच से पांच मिनट पहले फुटबॉल के शौकीन रेवंत रेड्डी और मेस्सी साथ में 'बॉल ड्रिबल' करेंगे. रेड्डी ने पीटीआई को बताया,"विजेता टीम का निर्णय करने के लिए 'पेनल्टी शूट' होंगे. हर टीम को 3-3 पेनल्टी शूटआउट मिलेगा." 

उन्होंने आगे कहा कि लगभग 60 लोगों ने मेस्सी के साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए 10 लाख रुपये दिए और इस तरह जमा हुई रकम फुटबॉल क्लिनिक में जाएगी जिसका मकसद कुछ युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल के बड़े खिलाड़ियों से सीखने का मौका देना है. कार्यक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अब तक लगभग 27,000 टिकट बिक चुके हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि शनिवार शाम तक स्टेडियम के पूरी तरह भरने की उम्मीद है जिसकी क्षमता 39,000 दर्शकों की है.

उन्होंने कहा कि मैच के बाद लगभग 25-30 मिनट के लिए एक फुटबॉल क्लिनिक होगा जिसमें 20 बच्चों को मेस्सी, रोड्रिगो (डी पॉल) और लुइस सुआरेज कोचिंग देंगे. मेस्सी शनिवार को शाम चार बजे शहर पहुंचेंगे और रविवार सुबह मुंबई के लिए निकलेंगे.

Lionel Messi Tour Live: हैदराबाद पहुंचे लियोनल मेस्सी

Lionel Messi Tour Live: हैदराबाद पहुंचे लियोनल मेस्सी

लियोनल मेस्सी हैदराबाद पहुंच चुके हैं. वह  ताज फलकनुमा स्टेडियम थोड़ी देर में पहुंचेंगे. शाम  7:15- 9:15PM: राजीव गांधी स्टेडियम में मेस्सी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बीच '7-A साइड' मैच होगा. इस मैच का टेलिकास्ट सोनी लिव ऐप पर होगा.

Lionel Messi Tour Live: क्या बोले पुलिस कमिश्नर

तेलंगाना पुलिस ने लियोनल मेस्सी के हैदराबाद लेग से पहले अपनी सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिश कमिश्नर ने कहा कि जो कोलकाता में हुआ वो हैदराबाद में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह कोई फुल मैच नहीं है. यह सिर्फ एक प्रदर्शनी मुकाबला है. शुरुआत से ही हमनें फैंस को साफ कहा है कि यह कोई फुल मैच नहीं था. यह लोगों के बीच अवेयरनेंस करने के लिए है.

Lionel Messi Live: बेसब्री से हो रहा इंतजार

सामने आए रहे फैंस के रिएक्शन

Lionel Messi Tour LIVE: फैंस कर रहे इंतजरा

Lionel Messi Tour LIVE: फैंस कर रहे सहयोग- हैदराबाद कमिश्नर सुधीर बाबू

कोलकाता बवाल के बाद अब सारा ध्यान हैदराबाद पर है. हैदराबाद के कमिश्नर सुधीर बाबू ने एनडीटीवी को बताया,"यहां तैयारी का स्तर अलग है. 4000 अधिकारी यहां हैं. हम आयोजकों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. हम कोलकाता में होने वाली घटनाओं से बहुत आगे हैं. फैंस सहयोग कर रहे हैं."

Lionel Messi Live: हैदराबाद में कड़ी की गई सुरक्षा

कोलकाता स्टेडियम में हुई अफरातफरी के बाद हैदराबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है. 4,000 कर्मी तैनात होंगे.

Lionel Messi Live: AIFF बोला इवेंट से कोई लेना देना नहीं

मेस्सी के कोलकाता लेग में हुई अराजकता को लेकर एआईएफएफ ने कहा है कि उनका इवेंट से कोई लेना देना नहीं है.

मेस्सी के हैदराबाद लेग का शेड्यूल

मेस्सी को शाम 4 बजे हैदराबाद पहुंचना है. हैदराबाद में मेस्सी राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एक ‘7-A साइड' प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेलेंगे.  इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शामिल होंगे. इस दौरान वो तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ रोड्रिगो (डी पॉल) और लुइस सुआरेज़ भी फुटबॉल क्लिनिक का हिस्सा होंगे. वे बच्चों को प्रशिक्षण देंगे, वे बच्चों को प्रेरित करेंगे, वे फुटबॉल पर टिप्स देंगे.
हैदराबाद लेग का शेड्यूल

  •  शाम 4 बजे- मेस्सी हैदराबाद पहुंचेंगे
  •  शाम 4:30 बजे मेस्सी ताज फलकनुमा स्टेडियम पहुंचेंगे
  • शाम 7:15- 9:15PM: राजीव गांधी स्टेडियम में मेस्सी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बीच ‘7-A साइड' मैच
  • 7:50-8:10PM: सेलेब्रिटी मैच

Lionel Messi Tour LIVE: हैदराबाद पहुंचे राहुल गांधी

हैदराबाद पहुंचे राहुल गांधी

Lionel Messi LIve:

Lionel Messi Live: मेस्सी के साथ आयोजक

Lionel Messi GOAT Tour of India LIVE: आयोजक गिरफ्तार

Lionel Messi GOAT Tour of India LIVE: आयोजक गिरफ्तार

Lionel Messi GOAT Tour of India LIVE: सीएम ममता ने दिए जांच के आदेश

सीएम ममता बनर्जी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा तफरी को लकेर माफी मांगी है और उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.

Lionel Messi GOAT Tour of India LIVE: हैदराबाद में हो रहा इंतजार

मेस्सी के एक फैन अब्दुल रहमान कहते हैं,"मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. हम बहुत उत्साहित हैं और उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं." कोलकाता के बाद अब मेस्सी हैदराबाद जाएंगे, जहां फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Lionel Messi GOAT Tour of India LIVE: लोगों को वापस मिलेगा पैसा

कोलकाता में लियोनेल मेस्सी कार्यक्रम में निराश दर्शकों को आयोजक टिकट की कीमतें वापस करेगा: डीजीपी राजीव कुमार

Lionel Messi GOAT Tour of India LIVE: मेस्सी के इवेंट का ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल डीजी राजीव कुमार साफ़ तौर पर कहा,"स्टेडियम में प्रशंसकों में गुस्सा था कि अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनल मेसी ने नहीं खेला. हालांकि, योजना यह थी कि वह केवल आएंगे, भीड़ को हाथ लाएंगे, और चले जाएंगे. आयोजकों ने लिखित आश्वासन दिया है कि रिफंड प्रदान किया जाएगा. हमने मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया है."

Lionel Messi India Tour LIVE: मुख्य आयोजक हुआ गिरफ्तार

कोलकाता: मेस्सी के कोलकाता स्थित कार्यक्रम में हुई अफरा-तफरी पर कानून व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक जावेद शमीम ने कहा, 'अब स्थिति सामान्य है. दूसरा चरण जांच का है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है... मैं आपको बता दूं, आयोजक वादा कर रहे हैं कि वे टिकट शुल्क प्रशंसकों को वापस कर देंगे. देखते हैं यह कैसे संभव होता है.'

Lionel Messi India Tour LIVE: विवाद के बीच मंत्री सुजीत बोस का बयान

पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस ने कहा, 'हमें बहुत अच्छा लगा और वह भी बहुत खुश थे... प्रशासन ने कहा था कि अगर बहुत ज्यादा लोग होंगे तो समस्या आ सकती है. इसलिए हमने इस कार्यक्रम को वर्चुअल को रूप से आयोजित किया.'

Lionel Messi India Tour LIVE: बंगाल के राज्यपाल बोले, 'मैं इस अराजकता से स्तब्ध और भयभीत हूं'

बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'मैं इस अराजकता से स्तब्ध और भयभीत हूं.'

Lionel Messi India Tour LIVE: बिल्कुल निराशाजनक आयोजन

प्रशंसक का कहना है, 'बिल्कुल निराशाजनक आयोजन.'

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस के ऊपर पुलिसकर्मियों ने किया बल प्रयोग

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी जिस होटल में ठहरे थे. उसके बाहर जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हल्का बल का प्रयोग किया है. 

Lionel Messi India Tour LIVE: जांच के लिए समिति गठित

ममता बनर्जी ने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है. यह समिति सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) आशीम कुमार रे की अध्यक्षता में गठित की गई है. समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है. जांच समिति को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी सुझाव देने का निर्देश दिया गया है

Lionel Messi India Tour LIVE: ममता बनर्जी ने मांगी माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है, 'आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे मैं बेहद व्याकुल और स्तब्ध हूं.'

Lionel Messi India Tour LIVE: तोड़फोड़ में घायल हुआ फैन

खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए नाराज प्रशंसकों ने साल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की. जहां एक फैन हंगामे में घायल हो गया. 

Lionel Messi India Tour LIVE: तोड़फोड़ करते हुए फैन

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैन. 

Lionel Messi India Tour LIVE: पैसे वापस चाहते हैं फैंस

प्रशंसक का कहना है, 'व्यवस्था, प्रबंधन, अधिकारियों का रवैया, सब कुछ बिलकुल बकवास था. यहां जितने भी लोग दिख रहे हैं, सब फुटबॉल के दीवाने हैं. हम सब मेस्सी को देखना चाहते थे, लेकिन यह पूरी तरह से धोखा था. हमें हमारे पैसे वापस चाहिए.'

Lionel Messi India Tour LIVE: गुस्से में लाल फैन का रिएक्शन हुआ वायरल

फैन का रिएक्शन

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता थे, फिर हमें क्यों बुलाया?

फैन ने कहा, 'मेस्सी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे... फिर हमें क्यों बुलाया गया... हमें 12 हजार का टिकट मिला, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए...'

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी एयरपोर्ट पहुंचे

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे जीओएटी इंडिया टूर 2025 के तहत हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.

Lionel Messi India Tour LIVE: हम बहुत निराश हैं, मेरा बच्चा मेस्सी को देखने चाहता था, धोखा है

फैन ने कहा, 'हम बहुत निराश हैं... मेरा बच्चा मेस्सी को देखने के लिए बहुत उत्साहित था... मुझे लगता है कि यह लोगों के साथ धोखा है. जब मेस्सी आए, तो सभी ने उन्हें घेर लिया...'

Lionel Messi India Tour LIVE: फैन कहा, 'बिल्कुल घटिया आयोजन'

एक अन्य फैन कहा, 'बिल्कुल घटिया आयोजन. वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए. सभी नेता और मंत्री उन्हें घेरे हुए थे. हम कुछ भी नहीं देख पाए. उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली. उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को भी लाएंगे. वे किसी को नहीं लाए. वे 10 मिनट आए और चले गए. इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हुआ.  हम कुछ भी नहीं देख पाए...'

Lionel Messi India Tour LIVE: महिला फैन ने बयां किया दर्द

मेस्सी को पसंद करने वाली एक महिला फैन ने कहा, 'यह वाकई निराशाजनक था. हम दार्जिलिंग से आए थे... हम उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए. 

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस के गुस्से की मुख्य वजह है यह

फैंस के गुस्से का मुख्य कारण मेस्सी के खेल को न देख पाने का है. कई फुटबॉल प्रेमी 45000 रुपये खर्च कर स्टेडियम तक पहुंचे थे. 

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी पर NDTV की विशेष रिपोर्ट

मेस्सी पर NDTV की विशेष रिपोर्ट

Lionel Messi India Tour LIVE: नाराज प्रशंसकों का दृश्य

नाराज प्रशंसकों का दृश्य

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस ने गुस्से में चेयर फेंका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस मैदान में चेयर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

Lionel Messi India Tour LIVE: गुस्से में नजर आ रहे हैं स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक

स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक बेहद गुस्से में हैं. उन्हें मेस्सी को खेलते हुए देखने का अवसर नहीं मिला. जिससे वह नाराज हैं. 

Lionel Messi India Tour LIVE: स्टेडियम का चक्कर लगा रहे हैं मेस्सी

मेस्सी युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में पहुंच गए हैं और स्टेडियम का चक्कर लगा रहे हैं. 

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के साथ संजीव गोयनका

आरपीएसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी मेस्सी के साथ. 

Lionel Messi India Tour LIVE: अबराम ने भी मेस्सी के साथ की मुलाकात

लीजिए! मेस्सी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण कर दिया है. कोलकाता से मिली तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम को मेस्सी के साथ देखा जा सकता है. भारत में मेस्सी की 70 फुट ऊंची पहली प्रतिमा है. 

Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान ने मेस्सी सी की मुलाकात

शाहरुख खान से मिलते हुए मेस्सी

Lionel Messi India Tour LIVE: अनिक डार प्रशंसकों का रहे हैं मनोरंजन

लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ 'जीओटी टूर' का आदाज हो चुका है. जाने-माने स्थानीय गायक अनिक डार प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं. 

Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं मेस्सी

लियोनेल मेस्सी बहुप्रतीक्षित 'जीओटी टूर' के तहत कोलकाता में हैं और अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. फिलहाल उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा जा रहा है. युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में समारोह चल रहा है. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और तीन दिवसीय दौरे के पहले चरण के लिए शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. 

Lionel Messi India Tour LIVE: समारोह शुरू!

लियोनेल मेस्सी के सम्मान में आयोजित समारोह शुरू हो चुका है. अनीक धर प्रस्तुति दे रहे हैं. कुछ ही देर में मेस्सी स्टेडियम पहुंचेंगे! 

Lionel Messi India Tour LIVE: सुजीत बोस का बयान

एएनआई से बात करते हुए सुजीत बोस ने कहा कि मेस्सी और उनकी टीम ने प्रतिमा के लिए अपनी सहमति दे दी है और इसे देखकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने आगे कहा कि क्लब मेस्सी के प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है और फुटबॉलर के साथ आगे की बातचीत की उम्मीद है. 

Lionel Messi India Tour LIVE: 70 फुट ऊंची प्रतिमा देख खुश हो गए मेस्सी

पश्चिम बंगाल के मंत्री और श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सुजीत बोस ने शनिवार को बताया कि लियोनेल मेस्सी और उनकी टीम कोलकाता के लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में स्थापित 70 फुट ऊंची प्रतिमा से बेहद खुश हैं. मेस्सी, जो अपने GOAT टूर इंडिया 2025 की शुरुआत के लिए कोलकाता में हैं, आज वर्चुअल माध्यम से प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Lionel Messi India Tour LIVE: लियोनेल मेस्सी कोलकाता में कहां ठहरे हुए हैं?

लियोनेल मेस्सी कोलकाता के हयात रीजेंसी होटल में ठहरे हुए हैं. यह होटल सॉल्ट लेक स्टेडियम के ठीक बगल में स्थित है.

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी की सभी प्रमुख ट्रॉफियां

फीफा विश्व कप - 1

यूईएफए चैंपियंस लीग - 4

कोपा अमेरिका - 2

फाइनलिसिमा - 1

ओलंपिक स्वर्ण पदक - 1

यूईएफए सुपर कप - 3

फीफा क्लब विश्व कप - 3

ला लीगा खिताब - 10

लीग 1 खिताब - 2

कोपा डेल रे - 7

सुपरकोपा डी एस्पाना - 8

ट्रॉफी डेस चैंपियंस - 1

लीग कप (यूएसए) - 1

Lionel Messi India Tour LIVE: पेपर नैपकिन पर हुए पहला करार

14 दिसम्बर, 2000 को मेसी के पिता ने एफसी बार्सिलोना से कहा कि वह अपना वादा पूरा करे नहीं तो वह कोई और रास्ता देखेंगे. रेक्सा, मेसी से दोबारा मिले और बिना किसी हिचक के मेसी के साथ करार की घोषणा की चूंकि रेक्सा के पास उस समय करारनामा लिखने के लिए कोई कागज नहीं था, लिहाजा रेक्सा ने अपने पास मौजूद एक पेपर नैपकिन पर ही मेसी का पहला करार लिख दिया. फरवरी, 2001 में मेसी का परिवार रोजारियो से बार्सिलोना आ गया और क्लब स्टेडियम-कैम्प नोउ के पास स्थित एक अपार्टमेंट में उसके रहने का इंतजाम हुआ. 

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी का आज का कार्यक्रम

अगले 3 दिनों तक मेस्सी भारत में रहेंगे. शनिवार यानी का समय वह अधिकांश तौर पर कोलकाता में ही बिताएंगे. शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. कोलकाता में उनका संभावित कार्यक्रम इस प्रकार है- 

सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक: वीआईपी से मुलाकात

सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक: 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन

सुबह 11:15 बजे: युवा भारती क्रीड़ांगन के लिए प्रस्थान. शाहरुख खान और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूग रहेंगे. 

दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच, अभिनंदन समारोह. 

दोपहर 2 बजे: हैदराबाद के लिए प्रस्थान. 

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के साथ फोटो खिंचवाने का मौका, मगर देने होंगे 9.95 लाख रुपये

मेस्सी से निजी तौर पर मिलने, उनके साथ फोटो खिंचवाने, भोजन करने और उनकी हस्ताक्षरित जर्सी पाने के लिए प्रति व्यक्ति को 9.95 लाख रुपये खर्च करने होंगे. 

Lionel Messi India Tour LIVE: फैशन शो में भी हिस्सा लेंगे मेस्सी

यही नहीं मेस्सी मुंबई में होने वाले फैशन शो में भी करीब 45 मिनट तक हिस्सा लेंगे. यहां इनके साथ लुई सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी फैशन शो का रुतबा बढ़ाएंगे.  

Lionel Messi India Tour LIVE: पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे लियोनेल मेस्सी

अपने इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान लियोनेल मेस्सी अपने मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड हस्तियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निर्धारित बैठक में शामिल होंगे. 

Lionel Messi India Tour LIVE: इन 4 शहरों को विजिट करेंगे मेस्सी

2025 भारत दौरे पर लियोनेल मेस्सी कुल 4 शहरों में विजिट करेंगे. जिसमें कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का नाम शामिल है.

Lionel Messi India Tour LIVE: 2025 दौरे पर जलवा नहीं बिखेरेंगे मेस्सी

हालांकि, इस बार मेस्सी भारत दौरे पर कोई मैच नहीं खेलने वाले हैं. मेस्सी का 2025 दौरा पूरी तरह से प्रचार और व्यावसायिक रूप से आयोजित कार्यक्रम है. 

Lionel Messi India Tour LIVE: पिछले दौरे पर मेस्सी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिखाया था जलवा

भारत के पिछले दौरे पर लियोनेल मेस्सी का जादू देखने को मिला था. उस दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में फीफा मैत्री मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से शिकस्त दी थी. 

Lionel Messi India Tour LIVE: एयरपोर्ट से सीधे होटल चले गए मेस्सी

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मेस्सी सीधे अपने होटल चले गए. यहां भी होटल के बाहर उनके चाहने वालों की भिड़ लगी रही. हर कोई बस एक बार उनका झलक पाना चाहता था.

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस ने जोरदार तरीके से किया स्वागत

लियोनेल मेस्सी जैसे ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां पहले से ही तैनात उनके चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

Lionel Messi India Tour LIVE: करीब 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं लियोनेल मेस्सी

2025 से पहले लियोनेल मेस्सी करीब 14 साल पहले यानी कि साल 2011 में भारत दौरे पर आए थे. उस दौरान भी फैंस ने इनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया था. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com