विज्ञापन

14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अर्जेंटीना अक्टूबर में खेलेगी मैच

भारत में फुटबॉल प्रशंसकों को अक्टूबर में केरल में एक प्रदर्शनी मैच में लियोनेल मेस्सी और उनकी अर्जेंटीना टीम की एक और झलक देखने को मिलेगी.

14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अर्जेंटीना अक्टूबर में खेलेगी मैच
Lionel Messi: 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी

भारत में फुटबॉल प्रशंसकों को अक्टूबर में केरल में एक प्रदर्शनी मैच में लियोनेल मेस्सी और उनकी अर्जेंटीना टीम की एक और झलक देखने को मिलेगी. विश्व कप विजेता कप्तान मेस्सी का यह 14 साल बाद भारत का दूसरा दौरा होगा. केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने पिछले साल नवंबर में अर्जेंटीना की टीम का केरल का दौरा करने और कोच्चि में दो दोस्ताना मैच खेलने की घोषणा की थी.

एचएसबीसी इंडिया बुधवार को भारत में फुटबॉल के सहयोग और प्रचार के लिए अर्जेंटीना की टीम का आधिकारिक साझेदार बन गया. उसने घोषणा की कि मैच अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे.

एचएसबीसी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा गया है,"इस साझेदारी के तहत दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी सहित अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी."

विज्ञप्ति के अनुसार,"अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) और एचएसबीसी ने आज भारत और सिंगापुर के लिए एक साल की नई साझेदारी की है, जो 2026 विश्व कप क्वालीफिकेशन के अंतिम चरण के मैचों से पहले 2025 में प्रतिस्पर्धी सत्र को कवर करेगी."

मेस्सी इससे पहले सितंबर 2011 में कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड मैच खेलने के लिए भारत आए थे. अर्जेंटीना ने साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया वह मैच 1-0 से जीता था.

यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: राशिद खान का तहलका, जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया को चौंकाया

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली vs रोहित शर्मा, 400 टी20 के बाद किसमें कितना है दम, जानिए कौन है बेस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: