
Mohan Bagan Vs Bengaluru FC, ISL Final: इंडियन सुपर लीग (ISL 2024-25) का फाइनल मुकाबला शनिवार 12 अप्रैल को मोहन बागान सुपर जाइंट और बेंगलुरू एफसी के बीच खेला जाना है. यह मैच कोलकाता के मशहूर साल्ट लेक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें इस सीजन में कमाल का खेल दिखा चुकी हैं, और अब ट्रॉफी के लिए आमने-सामने हैं.
मोहन बागान इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में रही है. उन्होंने लीग शील्ड पहले ही अपने नाम कर लिया है, और अब वो ISL कप जीतकर डबल खुशी मनाना चाहते हैं. दूसरी तरफ बेंगलुरू FC भी पीछे नहीं हैं. उनके पास दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री हैं, जो अपने अनुभव से मोहन बागान टीम को हरा सकते हैं. बेंगलुरु ने सेमी-फाइनल में FC गोवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
ये मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों टीमें पहले भी फाइनल में भिड़ चुकी हैं. पिछले सीजन में मोहन बागान ने पेनल्टी शूटआउट में बेंगलुरु को हराया था. इस बार बेंगलुरू उस हार का बदला लेना चाहेगी. कोलकाता का स्टेडियम मोहन बागान के फैंस से खचाखच भरा होगा, जो अपनी टीम को जमकर चीयर करेंगे.
मैच में मोहन बागान की ताकत उनका सॉलिड डिफेंस और जेसन कमिंग्स जैसे अटैकिंग प्लेयर्स होंगे. वहीं बेंगलुरू के पास गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और सुनील छेत्री जैसे स्टार्स हैं, जो किसी भी पल मैच को पलट सकते हैं.
मोहन बागान लीग शील्ड विजेता है, जबकि बेंगलुरू एफसी स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर रही थी. यह आठ सीज़न में बेंगलुरू एफसी का चौथा आईएसएल फाइनल है, जबकि मोहन बागान लगातार तीन बार फाइनल तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
मोहन बागान के स्टार मनवीर सिंह रिकॉर्ड पांचवीं बार आईएसएल फाइनल में खेलते हुए दिखेंगे. मनवीर पहले से ही सबसे अधिक आईएसएल प्लेऑफ मैच (18) खेलने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान पर हैं. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीज़न में पांच बार गोल किया है और चार बार असिस्ट किया है.
वहीं सुनील छेत्री और दिमित्रियोस पेट्राटोस आईएसएल फाइनल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. दोनों ने दो-दो गोल दागे हैं. वहीं छेत्री ने इस सीज़न में 14 गोल किए हैं, जबकि पेट्राटोस ने चार बार गोल किया है.
मोहन बागान के स्ट्राइकर जेसन कमिंग्स ने चार प्लेऑफ़ मैच में गोल किया है और अगर वो फाइनल में खेलते हैं और गोल दाग देते हैं तो वह रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स जैसे दिग्गजों की रिकॉर्ड बुक में शामिल हो जाएंगे.
ऐसा है हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें आईएसएल में 11 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें मोहन बागान ने सात मैच जीते हैं और बेंगलुरु एफसी दो बार जीतने में सफल रही है. वहीं दो मुकाबले ड्रा रहे हैं.
कहां देख पाएंगे लाइव
इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी, स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी पर उपलब्ध होगा. जबकि जियो-हॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं