विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

FIFA World Cup: उरुग्वे और दक्षिण कोरिया के बीच हुआ जबरदस्त संघर्ष, गोलरहित ड्रॉ पर हुआ खत्म

World Cup 2022: दक्षिण कोरियाई कप्तान ह्यूंग-मिन सोन (Heung-Min Son) की इस महीने की शुरुआत में चैंपियंस लीग मैच के दौरान टक्कर से उनकी बाईं आंख के चारों ओर फ्रैक्चर होने के बाद सर्जरी हुई थी. एक फ्रैक्चर से पीड़ित होने की वजह से टोटेनहम हॉटस्पर के फॉरवर्ड ने ये मैच (Uruguay vs South Korea) फेस मास्क के साथ खेला.

FIFA World Cup: उरुग्वे और दक्षिण कोरिया के बीच हुआ जबरदस्त संघर्ष, गोलरहित ड्रॉ पर हुआ खत्म
Uruguay vs South Korea

Uruguay vs South Korea: दोहा के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) ग्रुप H के मैच में उरुग्वे और दक्षिण कोरिया ने कई कोशिश की लेकिन उसे गोल में बदलने में नाकाम रहे. दक्षिण कोरिया के कप्तान ह्यूंग-मिन सोन (Heung-Min Son) ने इस महीने की शुरुआत में एक फ्रैक्चर से पीड़ित होने के बाद फेस मास्क के साथ खेला, लेकिन टोटेनहम हॉटस्पर के फॉरवर्ड खेल पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए.

उरुग्वे (Uruguay) की टीम के दो शॉट गोल पोस्ट पर लगे लेकिन दक्षिण कोरिया (South Korea) के डिफेंस को मात नहीं दे पाए. कोरियाई खिलाड़ियों ने पहले हाफ में काफी दबाव बनाते हुए खेल की शुरुआत की. ह्यूंग-मिन सोन ने एक कॉर्नर लिया लेकिन उरुग्वे ने अंततः इसका बचाव कर लिया. एशियाई टीम प्रभाव में दिखी.

Uruguay vs South Korea Scorecard 
उरुग्वे 0 – 0 दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरियाई कप्तान ह्यूंग-मिन सोन की इस महीने की शुरुआत में चैंपियंस लीग खेल के दौरान टक्कर में उनकी बाईं आंख के चारों ओर फ्रैक्चर होने के बाद सर्जरी हुई थी.

उरुग्वे ने पिच में फैल कर कोशिश की और गेंद को बैकलाइन के पार रखा, जबकि दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी अपने डिफेंस में पास-पास थे. समय-समय पर दक्षिण कोरियाई भी फ्रंट फुट पर थे और उरुग्वे के लिए समस्या पैदा करने के लिए बॉल पोजेशन में शानदार थे.

डार्विन नुनेज ने गोल के सामने कुछ प्रयास किए लेकिन 81वें मिनट में गोल करने में करीब से चूक गए. इसी तरह फेडेरिको वाल्वरडे (Federico Valverde) ने 90वें मिनट में दूर से एक शक्तिशाली शॉट लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली.

दक्षिण कोरिया की तुलना में उरुग्वे के पास 56 प्रतिशत बॉल पोजेशन था. जबकि एशियाई टीम 44 प्रतिशत गेल को साथ रख सकी. उरुग्वे का केवल एक शॉट निशाने पर था जबकि दक्षिण कोरिया का एक भी नहीं. एशियाई टीम ने दस फाउल किए जबकि उरुग्वे ने 7 फाउल किए.

"मैंने भारत के स्कोरकार्ड का स्क्रीनशॉट फिंच को भेजा, पूछा Suryakumar Yadav ये क्या कर रहा है?"

टी20 टीम की कप्तानी मिलने पर भारत को निडर बना सकता हैं ये खिलाड़ी, डेविड मिलर ने जमकर तारीफ की

मिलियन डॉलर का सवाल! क्या Ronaldo अब सऊदी लीग में खेलने जा रहे हैं? खेल मंत्री ने दिया सीधा जवाब 

फीफा का असर : केरल की सड़कें मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार के पोस्टर से पटीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com