विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 05, 2023

पीले दांतों की वजह से हंसने में होती है झिझक तो, इस फल के छिलके को लगा लीजिए इस तरह, चमक जाएंगे Yellow Teeth

Teeth whitening Home Remedies: पीले दांतों की वजह से अगर आप भी हैं परेशान तो एक बार ट्राई करें ये देसी नुस्खा, फिर कभी नहीं पीले पड़ेंगे दांत.

Read Time: 4 mins
पीले दांतों की वजह से हंसने में होती है झिझक तो, इस फल के छिलके को लगा लीजिए इस तरह, चमक जाएंगे Yellow Teeth
Yellow Teeth Whitening Remedy: पीले दांतो को साफ करने का घरेलु तरीका.

Yellow Teeth Home Remedies: घर के बड़े हमेशा से ही दो बार ब्रश करने की सलाह देते थे. उनका कहना था कि दांतो पर जमा खाना इनको खराब कर सकता है. जो दांतो में सड़न और बदबू आने की वजह बन सकता है. लेकिन हम बचपन में इस बात को शायद सीरियसली नहीं लेते थे. लेकिन बड़े होने पर इस बात का एहसास हो गया है कि दांतों की सफाई रखना भी बहुत जरूरी होता है. अगर मुंह की सही तरीके से सफाई नहीं की गई है तो मुंह से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. जिसमें दांतो का पीलापन एक आम समस्या बन गई है. पीले दांत होने के वजह से कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है. जिसके कारण लोगों को ऑफिस या फिर दोस्तों के पास जान में हिचकिचाहट होने लगती है. अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक देसी नुस्खा जो दांतो के पीलेपन (yellow teeth whitening at home) को हटाने में आपकी मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें: शरीर पर पड़े स्ट्रेच मार्क्स दिखने में लगते हैं भद्दे, एलोवेरा जेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, 7 दिनो में हो जाएंगे साफ

इस नुस्खे के लिए आपको किसी महंगी टूथपेस्ट या किसी पेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना है, बल्कि एक फल के छिलके का इस्तेमाल कर के आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. दांतों के पीलेपन को दूर करने में केले के छिलके का बना पाउडर बेहद मददगार साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं केले के छिलके के पाउडर को बनाने और उसे इस्तेमाल करने का तरीका.  

पीले दांतों के लिए केले के छिलके का पाउडर (Banana Peel Powder Benefits for Yellow Teeth)

केले के छिलके का पाउडर बनाने के लिए आपको इनके छिलकों को धूप में अच्छे से सुखा लेना है और फिर उसे पीसकर पाउडर बना लेना है. इसके बाद इस पाउडक में 1 चम्मच कैल्शियम पाउडर, 2 चम्मच जैतून का तेल, 1 चम्मच नमक डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लेना है और फिर इसे एक एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दें. 

कैसे करें इस्तेमाल 

इस पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए अपने दातों को पहले पानी से साफ कर लें. 
इसके बाद ब्रश या फिर उंगली पर इस पाउडर को लें और दांतो पर अच्छे से लगा लें. 
इसको दांतों पर लगभग 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
अब इसे उंगली या ब्रश से रगड़कर दांतो को साफ करें. 
अब गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें .

बेहतर रिजल्ट के लिए इस पाउडर को हफ्ते में कम से कम दो से तीम बार जरूर इस्तेमाल करें. इसका रिज्लट आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा. बस ध्यान रखें कि इस पाउडर को आप निगलें नहीं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है जरूरत से ज्यादा जीरा का सेवन, जानें किन लोगों को नहीं करना चाहिए इसका सेवन
पीले दांतों की वजह से हंसने में होती है झिझक तो, इस फल के छिलके को लगा लीजिए इस तरह, चमक जाएंगे Yellow Teeth
सुबह किचन में घंटो नही होना है परेशान और खाना है बढ़िया नाश्ता तो झटपट बनाकर तैयार करें ये रेसिपी
Next Article
सुबह किचन में घंटो नही होना है परेशान और खाना है बढ़िया नाश्ता तो झटपट बनाकर तैयार करें ये रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;