इंटरनेट में आज के समय में लाखों फोटोज और वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जो आपके दिलों को छू लेते हैं. कुछ को देखकर आप पुरानी यादो में खो जाते हैं और उनको देखते ही आपके चेहरे पर एक अलग मुस्कान आ जाती है. फिर उस वीडियो में कोई किसी की मदद करता दिखाई दिया हो या फिर किसी बच्चे की क्यूट सी हरकत का वीडियो. बता दें कि एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप अपनी खुशी को रोक नहीं पाएंगे. यब वीडियो एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जो मैसूर का है, यूजर ने अपने पड़ोसी की एक प्यारी सी स्टोरी वायरल की है जो हमारे दिल को छू जाती है और हमें मुस्कुराहट दे जाती है. राइटर गायत्री ने अपने ऑफिशियल हैंडल @G_y_tri से ये वीडियो शेयर पर अपने पड़ोसी के दयालु स्वभाव को दिखाने की कोशिश की है. आइए देखते हैं आखिर इस वीडियो में क्या है इतना खास-
Mysuru is like this. Stepped out of yoga this morning and a neighbour messages. I can't even begin to explain how kind Mysuru is. Needed to rent a bike, someone came over with one before I'd even finished messaging. Came with me to the ground to practice and *till the yoga… pic.twitter.com/pyhY0OYyWM
— Gayatri (@G_y_tri) June 10, 2023
Last night neighbour on the left sent me some bisi bele bath, day before neighbour in front sent me some sambar. To the right she sends me plants and biscuits for the dog. I also send across a bit of anything I make. A lot of this exchange takes place over walls. The whole street…
— Gayatri (@G_y_tri) June 10, 2023
शेफ रणवीर बरार ने फैंस से पूछा एक सवाल, हर कोई हुआ कंफ्यूज? क्या आप जानते हैं इसका नाम
उन्होंने अपने ट्वीट की शुरुआत करते हुए कहा, "मैसूर ऐसा ही है. आज सुबह मैं योग कर के बाहर निकली और एक पड़ोसी ने मुझे मैसेज किया. मैं यह बता भी नहीं सकती कि मैसूर कितना दयालु है." पड़ोसी ने उनको मैसेज में एक फोटो भेजी जिसके साथ एक मैसेज लिखा था, "गुड मॉर्निंग गायत्री, मैंने इडली बनाई है, प्लीज घर आ जाओ."
इस बीच एक दूसरे पड़ोसी ने कुछ सांभर भेजने के लिए भी कहा. गायत्री के ट्वीट के अनुसार, एक और पड़ोसी ने कुछ बीसी बेले भात भेजा. गायत्री ने ट्वीट किया, "पिछली रात मेरे एक पड़ोसी ने मुझे कुछ बिसी बेले भात भेजा, एक दिन पहले मेरे सामने रहने वाले पड़ोसी ने मुझे कुछ सांभर भेजा. मेरे दूसरे पड़ोसी मेरे कुत्ते के लिए प्लांट्स और बिस्कुट भेजते हैं. मैं भी उन सबके लिए बहुत कुछ भेजती हूं मैं जो भी बनाती हूं. इस तरह का बहुत सारा आदान-प्रदान होता रहता है. पूरी गली अब एक परिवार बन गई है. खैर, हम सभी की रसोई में हमेशा एक-दूसरे की प्लेट और कप होते हैं."
कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इस ट्वीट को देखकर अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने कहा, "मुझे यह थ्रेड बहुत पसंद है. पूरे मोहल्ले को अच्छी वाइब्स." एक दूसरे यूजर ने कहा, "मुझे यकीन है कि आप एक दयालु और हेल्पफुल पड़ोसी होंगे." एक दूसरे यूजर ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा, "मैं इस बात को स्वीकार करता हूं. मैं जिन दयालु लोगों से मिला हूं, उनमें से कुछ मैसूर के हैं."
आइए कमेंट्स पर डालते हैं एक नजर-
Is there any house or apartment for rent on your street? 😀
— I Love Mithunda (@ilovemithunda) June 10, 2023
You are so so blessed to have such good people around.
— Mahima Seth (@mahimaseth28) June 10, 2023
Grew up in a Bengaluru like this.
— TheMadRao | ಸಮರ್ಥ (@themadrao) June 10, 2023
This still exists in communities with locals in South Bengaluru.
I really wanna settle here after retiring
— Kanika Choudhary (@DalRotiForLife) June 11, 2023
You are extremely lucky to have that community... Seems like old times
— Dr Neelam Tewari (@neelamtewari) June 10, 2023
This is making me tear up a little. This was Madras growing up in the 90s. Not anymore.
— Sudeep (@proxax) June 10, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं