विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

महिला ने टैको सर्व करने के लिए घर पर ऐसे बनाया गजब का जुगाड़, देखकर खुली की खुली रह गई आंखें, Watch Video

एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने घर पर एक बड़ा सा टैको फाउंटेन बना रहे हैं.

महिला ने टैको सर्व करने के लिए घर पर ऐसे बनाया गजब का जुगाड़, देखकर खुली की खुली रह गई आंखें, Watch Video
आप इस विशाल 'टैको फाउंटेन' के बारे में क्या सोचते हैं?

अगर आप अपने पसंदीदा मैक्सिकन स्नैक के लिए एक बड़ा सा टैको फाउंटेन नहीं बना सकते हैं तो अपने आप को एक टैको लवर न समझें. बता दें कि एक फैमिली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसने टाको से भरा हुआ एक विशाल फाउंटेन बनाया है. द डेली नेली (@thedailynelly) नाम से जाने जाने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मदर को सरप्राइज देने के लिए घर पर एक बड़ा टाको फाउंटेन बना डाला.

क्लिप की शुरुआत फव्वारे को घर के अंदर रखने के साथ होती है. सबसे पहले फव्वारे के अलग-अलग पार्ट को कमरे में लाकर के बनाया गया. इसके बाद सबसे नीचे पाले पार्ट में टाको चिप्स रखे गए. 

इसके बाद दूसरी लेयर में एल्युमीनियम फॉइल की एक पट्टी फैलाई गई, जिस पर बाल्टी चीज सॉस, टेस्टी मीट और कुछ हरी सब्जियाँ डाली गईं. इसके बाद मसालेदार साल्सा सॉस एक एल्यूमीनियम पन्नी में सबसे ऊपरी लेयर पर रखा गया. सबसे ऊपर कुछ प्लेट्स को रखा गया. इसके बाद उनकी मां अंदर आई और ये सब देख कर हैरान हो गई. फिर उन्होंने इस टाको फाउंटेन से अपना फेवरेट फूड खाया.

कैप्शन पर लिखा था, "उनका रिएक्शन सब कुछ कहता है." इस वायरल वीडियो पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
आम तौर पर इंटरनेट यूजर्स टाको फाउंटेन से खासा इंप्रेस नहीं हुए और उन्होंने पोस्ट पर काफी निगेटिव कमेंट भी किए. एक व्यक्ति ने कहा, "टैकोज़ गर्म, फ्रेश  होना चाहिए, किसी कैन का नहीं." दूसरे ने कहा, "यह साफ़ नहीं दिखता." एक इंस्टाग्रामर ने कहा, "मैं ऐसा कुछ करूंगा लेकिन छोटे लेवल पर."

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com