विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2021

Methi Ki Kadhi: क्विक और हेल्दी लंच के लिए ट्राई करें मेथी की कढ़ी रेसिपी

Winter Special Lunch: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें सर्दियों का बेसब्री से इंतजार करवाती है? क्रंची, टेस्टी और फ्रेश सब्जियां निश्चित रूप से सबसे आम उत्तरों में से एक होंगी. है ना? यह साल का वह समय होता है जब हमारी सब्जी की टोकरी मौसमी उपज जैसे गाजर, मूली, पत्तेदार साग और बहुत कुछ से भर जाती है.

Methi Ki Kadhi: क्विक और हेल्दी लंच के लिए ट्राई करें मेथी की कढ़ी रेसिपी
Methi Recipe: मेथी का उपयोग कई टेस्टी रेसिपीज को बनाने के लिए कर सकते हैं.
  • पॉपुलर विंटर फूड है मेथी.
  • मेथी को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
  • मेथी कढ़ी एक टेस्टी विंटर रेसिपी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Winter Special Lunch:  ऐसी कौन सी चीज है जो हमें सर्दियों का बेसब्री से इंतजार करवाती है? क्रंची, टेस्टी और फ्रेश सब्जियां निश्चित रूप से सबसे आम उत्तरों में से एक होंगी. है ना? यह साल का वह समय होता है जब हमारी सब्जी की टोकरी मौसमी उपज जैसे गाजर, मूली, पत्तेदार साग और बहुत कुछ से भर जाती है. और आप इन सभी फ्रेश और सेहतमंद सामग्रियों का उपयोग पता लगाने योग्य रेसिपीज की पूरी सीरीज बनाने के लिए कर सकते हैं. सरसों का साग, गाजर का हलवा, पालक पनीर और बहुत कुछ सबसे अधिक मांग वाले उदाहरणों में से कुछ हैं. आइए मानते हैं, इनमें से हर रेसिपी हमारे लिए सर्दियों को परिभाषित करती है. ऐसी ही एक और पॉपुलर विंटर फूड है मेथी. आप मेथी का उपयोग कई टेस्टी रेसिपीज को बनाने के लिए कर सकते हैं. मेथी का पकौड़ा, मेथी की मठरी जैसे नमकीन स्नैक्स से लेकर लंच और डिनर रेसिपी जैसे मेथी का साग, मेथी की पूड़ी/ पराठा, मेथी चिकन- कई ऑप्शन हैं.

इसकी कुलिनरी वर्सटीलिटी के अलावा, यह सामग्री विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सिडेंट और कई अन्य हेल्दी लाभ गुणों से भी भरपूर है. इस ऑर्टिकल में, हम आपको वर्सटाइल मेथी रेसिपीज की लिस्ट में एक और रेसिपीज से मिलवाने जा रहे हैं. इसे मेथी की कढ़ी कहते हैं. मेथी की कढ़ी की रेसिपी लगभग कढ़ी की सामान्य रेसिपी के समान है- केवल एक चीज जो अलग होती है वह है मेथी के पत्तों को मिलाना. इसके अलावा, रेसिपी बहुत सरल है और इसके लिए बस कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है.

मेथी की कढ़ी रेसिपी: (Methi Ki Kadhi Recipe)

इस रेसिपी को बनाने के लिए एक बाउल लें, उसमें पानी के साथ दही डालकर पतला बैटर बना लें. एक बार हो जाने पर, बेसन और हरी मिर्च का पेस्ट डालें और फिर से मिलाएं.

एक पैन में तेल गरम करें, जीरा, हींग और हरा लहसुन डालें, मिलाएं और एक मिनट तक भूनें. फिर मेथी दाना और पत्ते डालें, मिलाएं और बीज के फूटने और पत्ते के मुरझाने का इंतज़ार करें. हल्दी पाउडर डालें और फिर से मिलाएं.

पूरी रेसिपी के लिए, यहां क्लिक करें.

उबले हुए चावल के साथ विंटर डिलाइट को इंजॉय करें. 

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Dry Ginger For Winter: सर्दियों में ऐसे करें सोंठ का इस्तेमाल, कई बीमारियां रहेंगी कोसो दूर
Garlic Soup: सर्दियों में अंदर से गर्म और हेल्दी रहने के लिए लहसुन सूप को करें ट्राई
Moong Chilka Vada: स्वाद और सेहत से भरपूर है ये क्लासिक मूंग छिलका वड़ा
Vitamin E For Health: इन पांच चीजों को डाइट में शामिल कर विटामिन ई की कमी को कर सकते हैं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com