
Apples Benefits In Hindi: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम कई तरह के फलों का सेवन करना पसंद करते हैं. जब भी फल की बात आती है सेब और अनार का नाम सबसे पहले आता है. सेब को स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. अगर आप इसे सही समय पर खाते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हर चीज खाने का एक समय होता है अगर उसे सही समय पर खाया तो उसके लाभ और बढ़ जाते हैं. आपको बता दें कि सेब में फाइबर, विटामिन सी, पोटैशियम और कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर को एक दो नहीं बल्कि, अनगिनत लाभ दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और खाने का सही समय.
सेब खाने का सबसे अच्छा समय कब- (What Is The Right Time To Eat Apple)
वैसे तो फलों को आप कभी भी खा सकते हैं. सेब का सेवन सुबह नाश्ते के समय करना सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन इसे आप खाना खाने के बाद, लंच के बाद भी खा सकते हैं.
सेब खाने के फायदे- Apple Health Benefits In Hindi:
1. पाचन-
जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्या है उनके लिए सेब का सेवन काफी अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है.
2. आंखों-
सेब में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. अगर आपको आंखों से जुड़ी समस्याएं हैं तो इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: स्वाद और सेहत से भरपूर हैं लौकी से बने ये 4 व्यंजन, फटाफट नोट करें रेसिपी

3. मोटापा-
अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो आप सेब का सुबह के समय सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण पेट को लंबे समय तक भरा रखने और अधिक खाने से बचाने में मददगार हैं. जिससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
4. स्किन-
अगर आप रोजाना नाश्ते में एक सेब खाते हैं तो स्किन को कई समस्याओं से बचा सकते हैं.
5. हड्डियों-
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना सुबह करें एक सेब का सेवन. क्योंकि इसमें मौजूद गुण हड्डियों को कमजोर होने से बचा सकते हैं.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं