विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

Sooji Appam Recipe: वजन घटाने के लिए बेस्ट है ये इंस्टेंट सूजी अप्पम रेसिपी

Weight Loss Diet: इस फैक्ट में कोई संदेह नहीं है कि साउथ इंडियन रेसिपीज में कुछ सबसे अधिक यूनिक डिश हैं. चाहे वह सिम्पल टेस्ट हो या कॉम्प्लेक्स. साउथ इंडियन रेसिपीज में सबसे कम्फर्ट फूड में से एक अप्पम है.

Sooji Appam Recipe: वजन घटाने के लिए बेस्ट है ये इंस्टेंट सूजी अप्पम रेसिपी
Sooji Appam: साउथ इंडियन रेसिपीज में सबसे कम्फर्ट फूड में से एक अप्पम है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अप्पम एक साउथ इंडियन डिश है
अप्पम एक ऐसी डिश है जिसे आप किसी भी समय खा सकते हैं
सूजी अप्पम को घर पर आसानी से बना सकते हैं.

Weight Loss Diet:  इस फैक्ट में कोई संदेह नहीं है कि साउथ इंडियन रेसिपीज में कुछ सबसे अधिक यूनिक डिश हैं. चाहे वह सिम्पल टेस्ट हो या कॉम्प्लेक्स, हमें यह व्यंजन पसंद आया है क्योंकि इन डिश को खाने के दौरान हम जो कम्फर्ट महसूस करते हैं. और साउथ इंडियन रेसिपीज में सबसे कम्फर्ट फूड में से एक अप्पम है. हम्बल अप्पम एक ऐसी डिश है जिसे आप किसी भी समय खा सकते हैं और इसे स्वादिष्ट स्टॉज और करी के साथ पेयर कर सकते हैं! यह फेदरी और लाइट रेसिपी आमतौर पर चावल के बैटर, नारियल और दूध के साथ बनाया जाता है. लेकिन अगर आप अप्पम के कम फैट वाले वर्जन को खाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इंस्टेंट सूजी अप्पम की रेसिपी लेकर आए हैं.

जब हम डाइट पर होते हैं, तो हम में से कई लोगों ने अपने रेगुलर फूड को बेहतर और हेल्दी ऑप्शन में बदलने की कोशिश की है. और ऐसा ही एक स्विच हम सूजी जैसी हेल्दी सामग्री के साथ खाना पकाने की ओर रखते हैं क्योंकि यह वजन घटाने को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. तो, सूजी और साउथ इंडियन की अच्छाई का आनंद लेने के लिए, इस झटपट सूजी अप्पम को बनाएं.

8ak09i0g

इस डिश को बनाने के लिए आपको सबसे पहले रवा और पोहा को मिलाना होगा.

यहां जानें सूजी अप्पम की रेसिपी | Here Is The Recipe Of Sooji Appam:

इस डिश को बनाने के लिए आपको सबसे पहले रवा और पोहा को मिलाना होगा. फिर इसमें दही, पानी, चीनी और स्वादानुसार नमक मिला लें. इन्हें तब तक एक साथ मिलाएं जब तक ये एक साथ न मिल जाएं. फिर फ्रूट सॉल्ट डालें और अप्पम के घोल को तब तक फेंटें जब तक कि एक स्मूद स्थिरता न बन जाए.

गरम तवे पर इस बैटर से भरी एक कलछी डाल कर हल्का ब्राउन होने तक पका लें. 

यह सूजी अप्पम उन दिनों के लिए सबसे अच्छा है जब आप आलसी महसूस करते हैं या कुछ हल्का खाना चाहते हैं. साथ ही, यह आपकी डेली डाइट में भी एक अच्छा अतिरिक्त हो सकता है क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है!

सूजी अप्पम की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Food Item Tips: बरसात में खाद्य सामग्री में नहीं पड़ेंगे कीड़े, अगर करेंगे ये उपाय
Tasty And Healthy Desserts: मीठा खाना है पसंद तो डाइट में शामिल करें ये हेल्दी डेज़र्ट
Chickpea Burger: बर्गर खाने के हैं शौकीन तो सिर्फ 30 मिनट में चिकपी से बनाएं जूसी वेजिटेरियन बर्गर
Diet For Better Sleep: नींद ना आने की समस्या से हैं परेशान तो इन फूड्स का करें सेवन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com