
What Food Helps Burn Tummy Fat: गलत खान-पान और बदलते लाइफस्टाइल के कारण मोटापा एक आम समस्या बन गया है. ऐसे में वजन घटाने के लिए खानपान में बदलाव बेहद जरूरी है. अब सवाल यह उठता है कि मोटापा घटाने के लिए क्या खाएं? बता दें कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने, भूख को कंट्रोल करने और फैट बर्न करने में मदद करते हैं. तो चलिए जानते हैं उन 4 फूड्स के बारे में.
Weight Loss Diet | Vajan Kam Karne Ke Liye Kya Khayen | Foods For Weight Loss | Vajan Kaise Kam Kare
तेजी से वजन घटाने के लिए क्या खाएं?
हरी सब्जियां: हरी सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकोली, और गाजर फाइबर से भरपूर और कम कैलोरी वाली होती हैं. इनका सेवन वजन कम करने में मददगार हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: दूध में मिलाकर पी लें ये पीली चीज, फिर जो होगा आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते
छाछ: छाछ एक लो-कैलोरी ड्रिंक है. यह न केवल पाचन को सुधारती है, बल्कि भूख को कम करने में भी मदद कर सकती है, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है.
चिया सीड्स: चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करते हैं, जिससे वजन कम किया जा सकता है.
फल: फल जैसे सेब, संतरा, और पपीता फाइबर और विटामिन से भरपूर होते हैं और कम कैलोरी वाले होते हैं. इनका सेवन वजन कम करने में मदद कर सकता है.
Watch Video: अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने का सबसे सही तरीका क्या है? डॉक्टर ने बताया
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं