हॉट डॉग, जिसे फ्रैंकफर्टर्स और फुट-लॉन्ग के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक है. दो बन्स के बीच में केचप, मस्टर्ड और मेयोनेज़ से कोटेड एक पेटी से भरा स्नैक है. अगर आप हॉटडॉग खाना पसंद करते हैं तो पहले आप सोशल मीडिया वायरल हो रहा एक वीडियो देख लीजिए जिसमें दिखाया गया है कि सॉसेज कैसे बनाए जाते हैं. यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है, इसमें दिखाया गया है कि कैसे हॉटडॉग तैयार करने के लिए बीफ को सॉसेज में बदला जाता है.जबकि कुछ लोग इसे देखकर डर गए तो वहीं कुछ लोगों ने इस प्रोसेस को पसंद भी किया था.
मोटापा कम करने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये रेसिपीज, तेजी से घटेगा बेली फैट
@WallStreetSilv ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें बीफ को धोने और साफ करने के बाद उसे पीसने की प्रक्रिया को दिखाया गया है. सॉसेज को उसका असली स्वाद देने के लिए उसमें सीज़निंग मिलाई जाती है. जब फिलिंग पूरी हो जाती है तब मिक्सचर को केसिंग में रखा जाता है. इसके बाद उन्होंने हॉट डॉग के लिए ब्रेड बनाना शुरू किया.नीचे पूरा वीडियो देखें.
How a processed Hotdog is made. 🤮
— Wall Street Silver (@WallStreetSilv) January 17, 2023
🔊music optional ...🧐 pic.twitter.com/hCLIw2JcuD
जब से वीडियो साझा किया गया था, तब से इसे 2.1 मिलियन व्यूज, 8K से अधिक लाइक्स और लगभग 2.1k रीट्वीट मिल चुके हैं. जहां कुछ लोग इस प्रोसेस को लेकर खुश थे, वहीं कुछ लोगों ने इसे खासा पसंद नहीं किया.
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि कोई फिर से हॉट डॉग कैसे खा सकता है.'
बचे हुए चावल से 5 मिनट में बनाएं ये टेस्टी पैनकेक, हर कोई पूछेगा इसकी रेसिपी
दूसरे यूजर ने लिखा,"एक ही समय में स्वस्थ और स्वादिष्ट दिखता है हॉट डॉग."
"हाहा, मैं यहां देख रहा हूं और सोच रहा हूं... यह जितना मैंने सोचा था उससे कम ग्रॉसी था."
Flavoured waste. Regardless of how many times you watch this video you're still going to eat it aren't you? 😂
— Gareth Hood (@thegarethhood) January 17, 2023
Any food tastes better when you don't know the source or the path to your plate. Even riches food, caviar......
— Dejan Milankovic (@GOTFIX) January 17, 2023
Well it may not be pretty to watch, but they're pretty tasty to eat. Ah, to eat that first Bratwurst of summer is something. 🌭
— I, Robot (@irobot_destroy) January 17, 2023
And tip of the hat for the ingenuity of taking these lesser cuts and rather than letting them go to waste finding a tasty way to make use of them!
इस वीडियो को देखने के बाद, क्या आप हॉटडॉग खाना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं