बिजनेस टाइकून माइक्रोसॉफ्ट एक्स चेयरमैन बिल गेट्स ने हाल ही में शेफ बनकर इंटरनेट पर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया! फेमस ब्लॉगर ईटन बर्नथ ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो रोटी बनाते नजर आए. ब्लॉगर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "बिल गेट्स और मैंने एक साथ भारतीय रोटी बनाते हुए खूब मस्ती की." उन्होंने कहा, "हाल ही में भारत में बिहार की यात्रा के दौरान किसानों से मिला, जिन्होंने गेहूं की पैदावारी नई शुरुआती बुवाई तकनीकों के बारे में बताया इसके साथ ही मैं “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं से भी मिला. “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं ने शेयर किया की कैसे उन्होंने रोटी बनाने में अपनी विशेषज्ञता हासिल की.'" इस वीडियो को अपलोड होते ही 173k लोग देख चुके थे.
.@BillGates and I had a blast making Indian Roti together. I just got back from Bihar, India where I met wheat farmers whose yields have been increased thanks to new early sowing technologies and women from "Didi Ki Rasoi" canteens who shared their expertise in making Roti. pic.twitter.com/CAb86CgjR3
— Eitan Bernath (@EitanBernath) February 2, 2023
Matar Fry Recipe: किचन में नहीं बिताना ज्यादा टाइम तो 10 मिनट में बनाएं स्पाइसी मटर फ्राई सब्जी
वीडियो में हमने देखा कि बिल गेट्स आटे में नमक और पानी मिलाकर गेहूं के आटे को रोटी बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं. आटे को मिक्स करने के लिए उन्होंने अपने हाथों की जगह स्पैचुला का इस्तेमाल किया. इस बीच, गेट्स ने कहा कि वह लंबे समय के बाद खाना बना रहे हैं . आटा तैयार होने के बाद, दोनों ने इससे रोटियां बनाना शुरू किया. हालांकि ब्लॉगर ने समझाया कि रोटी गोल होनी चाहिए, बिल गेट्स की रोटी अंडे के आकार की बनी थी, फिर उन्होंने इसे तवे पर सेंका और इसमें घी लगाकर रोटियों को खाने का मजा लिया."
बिलगेट्स को रोटी बनाने की इस कोशिश को देखकर भारतीय फूडी बहुत खुश हुए. वीडियो के कमेंट सेक्शन में हजारों लोगों ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, "जब मैं घर पर रोटी बनाने की कोशिश करता हूं," एक यूजर ने लिखा, " भारतीय रोटी के रूप में शुरू हुआ, और पिज्जा बना. चलो बिल. कुछ दाल और पनीर (पनीर सब्ज़ी) एक मैजिक क्रिएट करेंगे!"
आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ कमेंट्स-
It looks edible. 😉
— J (@JJ55106614) February 2, 2023
Fun video. But trust me, this video is more like 'How not to make a roti' 😛
— Achal Gupta (@achalgup) February 2, 2023
Well done @EitanBernath @BillGates. Long live our Roti. Next time try it out with some healthy millet flour.
— CJ (@carltonpranab) February 3, 2023
It's really tasty.#Bihar
— Amrendra Kumar (@Amrendr80019861) February 2, 2023
Love from india
— '0' Down time (@AftabKh70587693) February 2, 2023
Video Viral: कोरियन ब्लॉगर नें इंडिया आते ही लिए क्लासिक ड्रिंक के मजे, वायरल हुआ वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं