Viral Video: अजीबो गरीब हरकतें करते हुए बंदरों के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं और लोग ऐसे वीडियो को पसंद भी खूब करते हैं. बता दें कि इन दिनों इंटरनेट पर इस तरह के कई वीडियों वायरल होते हैं जिनमें जानवर कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते हैं जिनको देखकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल भी नहीं कर पाते हैं और ये इतने क्यूट होते हैं कि आपका मन इनको बार-बार देखने का करता है. हाल ही में, हमारे सामने एक ऐसा ही वीडियो आया जिसमें एक बंदर अपने बच्चे को अजनबियों से खाने की चीजें न लेने की सीख देता नजर आ रहा है. हम सभी को बचपन से ये बात सिखाई जाती थी. 22 जनवरी को यह ओह-सो-रिलेटेबल वीडियो शेयर किया गया था जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "बंदर अपने बच्चे को अजनबियों से खाना ना लेना सिखा रही है." वीडियो की शुरुआत में एक अजनबी बंदर के बच्चे को फल देता है, और वो उस फल को लेने के लिए कूद पड़ता है.
57 साल के शख्स ने पीठ पर पोती को बिठाकर किए दनादन पुशअप्स, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि जैसे ही बच्चा फल लेने के लिए आगे आता है आम खाती हुई उसकी मां उसको वापस खींच लेती है. बच्चे की मां आम खाने में पूरी तरह से व्यस्त थी लेकिन इसके बावजूद भी वो अपने बच्चे को ऐसा करने से बार-बार रोकती है. बंदर का बच्चा बार-बार अजनबी की तरफ से दिए गए फल को लेने का प्रयास करता है, लेकिन इसमें हर बार वो असफल हो जाता है. हालाँकि इस प्रयास में तीसरी बार वो फल को खाने में कुछ हद तक सफल हो जाता है, लेकिन उसकी माँ तब तक काफी गुस्से में आ गई थी, उसको देखकर साफ जाहिर था कि वो नाराज थी उसने अपने बच्चे को फिर से फल को लेने से रोका और इस बार उसने अजनबी के प्रति अपना गुस्सा भी दिखाया. यहां देखें क्लिप:
Monkey teaches her baby not to accept food from strangers..🐒 pic.twitter.com/J3jjzKRGOA
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) January 22, 2023
इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए जहां कुछ लोगों को बंदर के बच्चे की मां ने जो किया वो सही लगा तो वहीं कई लोग बच्चे को खाने ना देने से खुश नहीं थे. एक यूजर ने कहा, "यह कभी नहीं सीखेगा, आप मुझसे यह नहीं कह सकते कि अजनबियों का खाना स्वीकार न करें, जबकि आप पूरा खाना खा रहे हैं और मेरे लिए कुछ नहीं छोड़ रहे हैं. यहां मैं बच्चा हूं."
It will never learn, you can't be telling me not to accept strangers food when you are eating all the food and leaving me none. I'm the baby here 😂😂😂
— Eric Rocker (@_rockerfella) January 23, 2023
एक यूजर ने कमेंट किया, "अगर आप नहीं चाहते कि वो अजनबियों से खाना ना लें तो कम से कम वो बच्चे को अपना खाना दें."
At least give the baby monkey your own food if don't want them to receive food from strangers lol
— H (@BangBangHouston) January 22, 2023
कुछ लोगों ने कहा, यह क्लिप एक परफेक्ट बैलेंस हैं जो दिखाता है,"बच्चे की जिज्ञासा, माँ के प्यार और व्यक्ति की दया का."
Perfect balance between curiosity of the baby, love of the mother & kindness of the person!
— Rajkumar (@rajkrsarma) January 22, 2023
वीडियो के लिए एक परफेक्ट टाइटल है, जो इसको सूट करता है,"स्ट्रेंजर डेंजर."
Stranger danger!!!
— Puja Mehta 🧩 (@DrPujaMehta1) January 22, 2023
वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो को 'क्यूट'और 'स्मार्ट' बताते हुए उसके मां ने जो किया उसकी सराहना की.
SO CUTE ARGHHHH
— Bil. (@vershab_) January 23, 2023
Smart mom 😊❤️
— Celestite (@Celestite111) January 22, 2023
एक व्यक्ति ने कहा यह हम सभी के लिए है "मैंने जब इस वीडियो को देखा तो याद आया कि जब हम अजनबियों से खाना लेते थे तो मेरी माँ भी इस बात से नफरत करती थी."
ahah I watched this and remembered my mom used to hate when we took food from strangers 😁
— Rashida Abdullayeva (@rashida_a_va) January 22, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं