विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

Viral Video: क्या आपने कभी खाया है हरा समोसा? यहां देखें वायरल वीडियो, जिससे इंटरनेट हुआ इंप्रेस

Unique Green Samosa: समोसे खाने के शौकीन हैं लेकिन हेल्थ को लेकर इसे किनारे कर देते हैं, तो आप इस वायरल हरे रंग के समोसे को खा सकते हैं.

Viral Video: क्या आपने कभी खाया है हरा समोसा? यहां देखें वायरल वीडियो, जिससे इंटरनेट हुआ इंप्रेस
Hara Samosa: हरा समोसा एक हेल्दी स्नैक है.

Unique Green Samosas In Hindi:  जब इंडियन घरों में चाय के समय के स्नैक्स की बात आती है, तो समोसा बाजी मार लेता है. स्वादिष्टता के ये त्रिकोणीय भंडार न केवल स्ट्रीट फूड के रूप में पसंद किए जाते हैं बल्कि अक्सर देसी किचन में भी पकाए जाते हैं. तो अल्टीमेट स्नैक कैसे तैयार करें? उबले, मसले हुए आलू, मटर और कुछ आवश्यक मसालों की फिलिंग बनाकर शुरुआत करें. इस मिश्रण को धीरे से मैदे के आटे से बनी त्रिकोणीय पॉकेट में भर दें. फिर, जब तक वे शानदार गोल्डन ब्राउन कलर के न हो जाएं तब तक फ्राई करें लास्ट रिजल्ट? चटनी या केचप के साथ खाने के लिए तैयार एक स्वादिष्ट स्नैक्स. लेकिन, कुलिनरी एक्सपेरिमेंट के युग में, हमारे प्रिय समोसे में दिलचस्प बदलाव आए हैं. आप पूछते हैं, नया एक्सपेरिमेंट क्या है? (Green samosas) ग्रीन समोसा! जी हां, आपने सही सुना, हेल्दी ट्विस्ट के साथ समोसा, पालक के कॉम्बिनेशन से.

ये भी पढ़ें- Lachcha Pakoda: रेगुलर पकौड़ा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें स्वादिष्ट लच्छा पकौड़ा, यहां है आसान रेसिपी

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समोसे को एक अलग हरे रंग में दिखाया गया है. इन हेल्दी समोसे को बनाने की प्रोसेस एक मशीन से शुरू होती है जो ग्रीन आटे को चपटा करती है. फिर उनमें पनीर जैसा दिखने वाला इंग्रीडिएंट भर दिया जाता है. इसके बाद, सर्व करने से पहले त्रिकोणीय रेसिपीज को पूर्णता तक फ्राई किया जाता है. इंस्टाग्राम पेज 'फूडकर्स' पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन से पता चला कि इन समोसे का आनंद हरियाणा के अंबाला (Ambala) में साहनी स्वीट्स में लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  प्लास्टिक क्यूब्स से बने फ्राइड चिकन ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वीडियो को मिले 58 मिलियन व्यूज

पोस्ट पर एक नजर डालेंः 

अब तक इस वीडियो को 55,000 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ओह, और, हरे समोसे ने खाने के शौकीनों का दिल जीत लिया है.

एक यूजर ने लिखा, “टेस्टी और हेल्दी लग रहा है.”

एक अन्य ने कहा, "वाह."

किसी ने पूछा, "कीमत क्या है? 

क्या आप कभी ये हरे समोसे चखेंगे? हमें कमेंट में बताएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com