Puffed Rice Making Process In Factory: मुरमुरे, मुरी या लाई, धान से बनना वाला ये स्नैक्स अक्सर लोगों का फेवरेट होता है. झालमुड़ी या भेलपुरी का चटपटा स्वाद एक बार जीभ को लग जाए तो हमेशा याद रहता है. आप भी भेलपुरी या झालमुड़ी खाने के दीवाने है तो ये वायरल वीडियो आपके होश उड़ा सकता है. मुरमुरे को बनाने का पूरा प्रोसेस दिखा रहा ये वीडियो देख शायद आप मुरमुरे को उस चाव से न खाएं. धान से बनने वाली नमकीन और खस्ता मुरेमुरे को फैक्ट्री में बनाने का प्रोसेस दिखा रहा ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
फैक्ट्री में ऐसे बनते हैं मुरमुरे (Puffed Rice/Murmura Making Viral Video)
डाइटिशियन रिचा ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा सकता है कि एक शख्स बोरी में भरी धान को पानी में डालता है और फिर पैरों से जोर-जोर से उसे कुचलता है. इसके बाद वो इस बोरी के गीले धान को जमीन पर फैला देता है और उसमें नमक मिलाता है और फिर पैरों से रौंदते हुए नमक को मिक्स करता है. आखिर में इस नमक वाले धान को बड़े से डब्बे में ले जाकर मुरमुरे बनाने वाली मशीन में डालता है और दूसरी तरफ से मुरमुरे बनकर बाहर गिरते जाते हैं.
लोग बोले- ये है पूल पुरी (Puffed Rice Making Process In Factory | The Making of Murmura)
मुरमुरे मेकिंग का ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है और 24 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे देखा है. वीडियो पर कमेंट कर लोग एक बार फिर खाने में हाइजीन का मुद्दा उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस देसी स्नैक्स को बनाने के तरीके का समर्थन करते भी दिखे. एक यूजर ने लिखा, पानी कितना गंदा है. वहीं दूसरे ने लिखा, आश्चर्य है कि पारंपरिक शराब कैसे बनाई जाती है और प्रोसेस के बारे में शिकायत किए बिना हम इसे पीने का कितना मजा लेते हैं. तीसरे ने लिखा, भेल पुरी या पूल पुरी.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं