लहसुन छीलने का आसान तरीका, 25 सेकेंड में पूरा लहसुन कैसे छीलें, देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को 20.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को दुनियाभर के लोग देख रहे हैं यहां तक कि सेलेब्रिटीज भी.

लहसुन छीलने का आसान तरीका, 25 सेकेंड में पूरा लहसुन कैसे छीलें, देखें वायरल वीडियो

Garlic Peeling Video: इस वायरल वीडियो को 20.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

खास बातें

  • लहसुन एशियन फूड का अहम इंग्रीडिएंट है.
  • लहसुन को छीलने के आसान तरीके जानें.
  • जानें कि कैसे लहसुन को जल्दी छीला जा सकता है.

How To Peel a Head Of Garlic in Seconds: अगर आपको एशियन फूड पसंद है, तो आपको लहसुन की अहमियत और जायका यकीनन बेहद पसंद होगा. और आप सुगंध से भरे इस इंग्रीडिएंट से अच्छी तरह वाकिफ भी होंगे. और अगर आपको कुकिंग भी पसंद है तो आप इसे छीलने के झंझट से भी परिचित होंगे ही. यह मसाला आपके खाने में स्वाद और जायका भर सकता है, लेकिन इसे छीलने में लगने वाला समय और हाथों में देर तक रहने वाली इसकी गंध आपको परेशान कर सकती है. हालांकि हम में से बहुत से लोगों ने लहसुन को छीलने के अपने-अपने तरीके निकाले हुए हैं, लेकिन आज हम जिस तरीके की बात करने जा रहे हैं वह यकीनन आपको प्रभावित करेगा और आप अपना हर पुराना तरीका छोड़ कर इस तरीके को अपनाने को आतुर हो उठेंगे. यह नया तरीका ट्विटर पर सामने आया है. इस तरीके में आप इस मुश्किल काम को महज कुछ सेकेंड्स में खत्म कर सकते हैं. इस वीडियो को साझा करने वाले शख्स ने लहसुन छीलने के अपने बेहद आसान और अनोखे तरीके के चलते खूब प्रशंसा बटोरी है और इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

जानिए अनार को छीलने के बेहद आसान तरीके

ट्विटर यूजर @VPestilenZ ने 17 जून, सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा -'' एक ऐसा इंसान होने के नाते जोकि बहुत ज्यादा कोरियन फूड बनाता हो, यह सबसे आसान तरीका है लहसुन को छीलने का!''. इस वीडियो को 20.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को दुनियाभर के लोग देख रहे हैं यहां तक कि सेलेब्रिटीज भी. 

एक नजर लहसुन छीलने के इस आसान तरीके पर | Garlic Peeling Hack That's Blowing People's Minds

इस वीडियो में लहसुन को छीलने का अनोखा तरीका दिखाया जा रहा है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं और कमेंट कर रहे हैं. चलिए एक नजर देखते हैं इंटरनेट पर लोगों के कैसे रिएक्शन आ रहे हैं. 

तो हमें बताएं कि यह वीडियो आपके लिए कितना मददगार रहा. या अगर आपके पास भी हैं कुछ दिलचस्प तरीके तो हमें कराएं अवगत.

फूड की और खबरों के लिए क्लिक करें.


फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकती है अलसी, खाएं तो जरा संभल कर...

कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक, भारत में बनने वाली 10 मज़ेदार व्यंजनों की विधियां

ओट्स खाने के हैं कई फायदे, होता है वजन कम...

Garam Masala Benefits: मसालों का यह लजीज मेल आपकी सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Benefits of Cloves: लौंग के फायदे, ये 5 परेशानियां होंगी दूर

Diabetes: ये 3 ड्राई फ्रूट करेंगे ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर अच्छी नींद चाहिए, तो सोने से पहले खाएं ये 5 आहार...