विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2023

Unique Chips Chaat: चाट खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर देखें ये यूनिक चिप्स चाट वीडियो...

Unique Chips Chaat Video: इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसी चीजें वायरल होती है जो कुछ तो हमें खुश करती हैं तो कुछ निराश. हाल ही में एक यूनिक चिप्स चाट के वीडियो ने तहलका मजा दिया.

Unique Chips Chaat: चाट खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर देखें ये यूनिक चिप्स चाट वीडियो...
Unique Chips Chaat: चिप्स चाट का यूनिक वीडियो.

चाहे मूवी थिएटर में हो या घर पर अपनी फेवरेट सीरीज देखते समय, डिप्स या सिंपल चिप्स के साथ नाचोस का एक बाउल ज्यादातर फूडी का ऑल टाइम फेवेरट स्नैक है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन स्नैक्स का देसी वर्जन कैसा होगा? पेश है इंदौर के दिल से चिप्स चाट. इसकी मेकिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. इंस्टाग्राम फूड पेज 'oyehoyeindia' द्वारा साझा की गई क्लिप में एक वेंडर को एक प्लेट में दो अलग-अलग प्रकार की चिप्स का एक साथ उपयोग करते हुए दिखाया गया है. इसके टेस्ट को बढ़ाने के लिए वह इसमें कई तरह के मसाले छिड़कता है और फिर उसके ऊपर एक नींबू निचोड़ देता है. इसके ऊपर कटा हरा धनिया डालने के बाद वह इसमें नमक मिला देते हैं. वह इस यूनिक चाट को महज 40 रुपये में बेचते हैं.
ये भी पढ़ेंApple Idli: क्या आपने कभी खाई है एप्पल इडली? यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: Funny Chips Video: क्या आपने कभी अपने फ्रेंड्स के साथ चिप्स वाला ऐसा मजाक किया है, यहां देखें वायरल वीडियो

वीडियो ने इंटरनेट को डिवाइट कर दिया है. जहां कई लोगों ने इस नई डिश का स्वाद चखने की इच्छा जताई, वहीं कुछ ने दावा किया कि यह नई चिप्स चाट बिल्कुल नए लेवल पर नमकीन है. एक यूजर ने इसके मनोरंजक फ्लेवर की ओर इशारा किया और कमेंट किया, "टैंगी टैंगी [रेड आई इमोटिकॉन]"

एक अन्य खाने के शौकीन ने सवाल किया, "स्वाद कैसा था?"

एक कमेंट में लिखा था, "सोल्टेड चिप्स के ऊपर सॉल्ट."

एक यूजर ने दावा किया, "वह सॉल्ट और सॉल्ट और सॉल्ट और सॉल्ट है."

एक अन्य यूजर ने अपनी आंतरिक बुद्धि का परिचय देते हुए कहा, “धनिए से सजाकर हाई बीपी चिप्स सलाद.”

एक यूजर ने लिखा, “भाई ने साल भर का सोडियम सेवन एक ही बार में पूरा कर दिया.”

लेकिन यह उन सभी में सबसे मजेदार करने वाला कमेंट होगा. इसमें कहा गया है: ''हाई ब्लड प्रेशर ऐसा हो जैसे लो मुझे निकला गड्डी ले कर.''

वीडियो ने वाकई इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, क्योंकि इसे अब तक लगभग 4 मिलियन बार देखा जा चुका है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com