विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

Turmeric Coffee: अपनी कॉफी को ऐसे बनाएं हेल्दी और टेस्टी, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

Turmeric Coffee: सर्दियों के दिनो में गरमा गर्म कॉफी और चाय हर किसी को पसंद होती है. लेकिन हर रोज सुबह उठते ही इसका सेवन करना सेहत के लिए ठीक नहीं होता है. क्योंकि डॉक्टर्स और डाइटिशियन भी इस आदत को गलत मानते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप हर सुबह उठते ही कॉफी पी सकते हैं और इससे आपको कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा.

Turmeric Coffee: सर्दियों के दिनो में गरमा गर्म कॉफी और चाय हर किसी को पसंद होती है. लेकिन हर रोज सुबह उठते ही इसका सेवन करना सेहत के लिए ठीक नहीं होता है. क्योंकि डॉक्टर्स और डाइटिशियन भी इस आदत को गलत मानते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप हर सुबह उठते ही कॉफी पी सकते हैं और इससे आपको कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा. आज हम आपको बताएंगे एक हेल्दी कॉफी बनाने का तरीका, तो आपके भी चेहरे पर खुशी आ जाएगी. जी हां आप हर सुबह हल्दी वाली कॉफी पी सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये हल्दी वाली कॉफी है क्या? दरअसल हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. हल्दी का सेवन पाचन क्रिया और लिवर के लिए भी लाभदायी होती है. तो आइए जानते हैं हल्दी वाली कॉफी बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदे.

चाय-कॉफी नहीं सुबह-सुबह पिएं केसर पानी, मिलेंगे ये कमाल के फायदे

हल्दी कॉफी पीने के फायदे (Benefits of Turmeric Coffee):

एसिडिटी 

हल्दी वाली कॉफी एसिडिटी को कम करती हैं. हल्दी में मौजूद करम्यूकिन को कंट्रोल करता है. इसलिए हल्दी कॉफी पीने से शरीर को और भी कई फायदे मिलते हैं.

सूजन कम करती है

हल्दी वाली कॉफी पेट की सूजन को कम करती है. इसमें पाई जाने वाली करम्यूकिन पेट की सूजन को कम करती है. इसके साथ ही यह कई अन्य परेशानियों में भी फायदेमंद होती है. 

जाड़े में कॉफी पीजिए जरा संभलकर...हो सकते हैं सेहत को बड़े नुकसान, यहां जानिए कैसे

इम्युनिटी बूस्ट 

हल्दी वाली कॉफी पीने से इम्युनिटी भी मजबूत होती है और यह कई तरह के संक्रमण से भी बचाती है. 

हल्दी वाली कॉफी को बनाने का तरीका

चाय-कॉफी नहीं सुबह-सुबह पीएं नींबू पानी, मिलेंगे ये कमाल के फायदे

  1. हल्दी वाली कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में दूध को गर्म करने के लिए रख दें और इसमें हल्दी मिला लें.
  2. इसके बाद एक कप में कॉफी और शक्कर को लेकर अच्छे से फेंट लें.
  3. अब गरम दूध को कॉफी में मिक्स करें. 
  4. आपकी हल्दी वाली कॉफी बनकर तैयार है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com