विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2021

मीठा खाने का हो मन तो मजा लें इस स्वादिष्ट बादाम और गुलकंद की कुल्फी का- Recipe Inside

गर्मी में ठंडे पेय, आइसक्रीम, फलूदा, नींबू पानी और शकंजी जैसी चीजें अच्छी लगती है. हम अधिक से अधिक ठंडी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं.

मीठा खाने का हो मन तो मजा लें इस स्वादिष्ट बादाम और गुलकंद की कुल्फी का- Recipe Inside

जैसाकि हम सभी मौसम में हो रहे बदलाव को महसूस कर रहे हैं. सर्दी से अचानक हमें गर्मी का अनुभव होने लगा है. बदलते मौसम के साथ हमारे खान पान में बदलाव शुरू हो जाता है. सर्दी के मौसम में जैसे गर्म खाना, परांठे, पूरी और हरी सब्जियां खाने में बहुत स्वाद लगती हैं, उसी तरह गर्मी में ठंडे पेय, आइसक्रीम, फलूदा, नींबू पानी और शकंजी जैसी चीजें अच्छी लगती है. हम अधिक से अधिक ठंडी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं. इस सारी चीजों में हम एक चीज का नाम लेना भूल गए और उसका नाम है कुल्फी. गर्मी में लोग कुल्फी को बेहद चाव से खाते हैं. वैसे बाजार में कुल्फी विभिन्न फ्लेवर में उपब्लध होती है लेकिन कुछ लोग इसे घर पर बनाकर खाना पसंद करते हैं. इसलिए आज हम आपके साथ बादाम और गुलकंद के स्वाद वाली कुल्फी की बेहतरीन रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. यह कुल्फी हर किसी को पसंद आएगी और आप इसे कुछ ही मिनटों बना सकते हैं, इतना ही नहीं यह स्वादिष्ट और ठंडी डिजर्ट के रूप में सर्व करने के लिए भी एक अच्छा विकल्प साबित होगी.

चाट खाने के हैं शौकीन तो इस बार आलू चाट से हटकर मजा लें चटपटी बनारसी टमाटर चाट का- Recipe Video Inside

यहां देखें बादाम और गुलकंद की कुल्फी बनाने की रेसिपी

सामग्री

200 ग्राम साबुत बादाम

40 ग्राम गुलाब की पट्टी

1.5 लीटर दूध

80 ग्राम मावा

70 चीनी

थोड़ा सा केसर

बादाम और गुलकंद की कुल्फी बनाने की वि​धि

1. बादाम को हल्का सा उबालकर ​छील लें और 90 प्रतिशत बादाम का पेस्ट बना लें.

2. गुलाब की पंखुड्डियों को पानी से धोकर चीनी के साथ गाढ़ा होने तक पकने दें.

3. एक छोटे बाउल में गर्म दूध के अंदर केसर को घोल लें.

4. अब दूध को उबालें और जब यह 40 प्रतिशत तक कम हो जाए तो इसमें कददूकस करके मावा, बादाम का पेस्ट, चीनी, केसर डालकर तब तक पकाएं जब तक की मावा घुल न जाए.

5. इस मिश्रण को कुल्फी के कोन्स में डालें, इसमें गुलाब की पंखुड्डियां, कटे हुए बादाम डालकर फ्रिजर में रख दें. इसे फलूदा और रबड़ी के साथ सर्व करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Refined Flour: अगर आप भी करते हैं मैदे का अधिक सेवन तो जान लें इससे होने वाले ये पांच नुकसान!

Indian Cooking Tips: रेगुलर डोसे से हटकर ट्राई करें यह स्वादिष्ट चिकन डोसा

Weight Loss Drinks: स्लिम-ट्रिम फिगर के लिए रात में सोने से पहले करें इन तीन ड्रिंक्स का सेवन, तेजी से घटेगा वजन!

परफेक्ट तंदूरी रोटी बनाते दिखें सोनू सूद, फैंन्स को 'सोनू दा ढाबा' पर आने के लिए किया आमंत्रित

Banana Flower Benefits: डिप्रेशन, पाचन और डायबिटीज में फायदेमंद है केले के फूल का सेवन जानें पांच हैरान करने वाले लाभ!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Benefits Of Sahjan: डायबिटीज में फायदेमंद हैं सहजन की पत्तियों का सेवन, जानें 6 अद्भुत लाभ!
मीठा खाने का हो मन तो मजा लें इस स्वादिष्ट बादाम और गुलकंद की कुल्फी का- Recipe Inside