विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

2 मिनट में मिटाना चाहते हैं चटपटा खाने की क्रेविंग, तो जरूर ट्राई करें ये स्ट्रीट फूड्स

अगर आपका भी चटपटा खाने का मन कर रहा है और जल्द से जल्द अपनी क्रेविंग मिटाना चाहते हैं, तो जरूर ट्राई करें ये बेस्ट स्ट्रीट फूड्स...

2 मिनट में मिटाना चाहते हैं चटपटा खाने की क्रेविंग, तो जरूर ट्राई करें ये स्ट्रीट फूड्स
नई दिल्‍ली: रोज-रोज घर का खाना खाकर हर कोई बोर हो जाता है. इसके चलते कई बार चटपटा खाने की जबरदस्त क्रेविंग हो जाती है. हालांकि इस क्रेविंग से पार पाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि फूडीज अक्सर इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर कौन सा खाना इस क्रेविंग को जल्द से जल्द मिटा कर सकता है.

अगर आपका भी चटपटा खाने का मन कर रहा है और जल्द से जल्द अपनी क्रेविंग मिटाना चाहते हैं, तो जरूर ट्राई करें ये बेस्ट स्ट्रीट फूड्स...
वड़ा पाव
 
vadapav
जब भी आप कभी मुंबई जाएं और आपको चटपटा खाने की क्रेविंग हो, तो बेझिझक वड़ा पाव ट्राई करे. वड़ा पाव एक ऑल-इन-वन क्रेविंग किलिंग स्नैक है. इसे आप समोसा, भूजिया, रॉ बनाना, शेजवान सॉस के साथ भी खा सकते हैं.

रोल
 
rollswraps
'रोल' आप कभी भी कहीं भी खा सकते हैं और क्रेविंग मिटाने में ये खासा कारगर भी साबित होता है. क्रेविंग मिटाने के लिए आप चिकन, पनीर, चाईनीज, इंडियन किसी भी रोल का मजा उठा सकते हैं.

चाट और गोलगप्पे
 
img
चटपटा शब्द सुनते ही जिस चीज को खाने का सबसे ज्यादा मन करता है... वो है 'चाट' और 'गोलगप्पे'. चटपटी चाट और गोलगप्पे सबसे बेस्ट क्रेविंग किलिंग फूड होते हैं. ज्यादातर लोग अपनी क्रेविंग मिटाने के लिए सबसे पहले यही खाते हैं.

छोले भटूरे
 
cholebhature
छोले भटूरे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. छोले भटूरे को सबसे बेस्ट स्ट्रीट फूड भी कहा जा सकता है. क्रेविंग मिटाने के लिए छोले भटूरे भी एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं.

FoodHindi  से और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Street Food, Street Food In Mumbai, Street Food Items, Street Foods, Food Cravings, Foodmad, Ndtv Goodtimes Foodmad, चटपटा खाना, क्रेविंग, गोल गप्पे, छोले भटूरे, Vada Pav, Chaat, Golgappe, Chole Bature
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com