
Makhana Benefits In Hindi: मखाना एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं, तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. मखाने को आप कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें मखाने को डाइट में शामिल.
मखाना खाने के फायदे- (How To Eat Foxnuts In Daily Diet)
1. मखाना रायता-
मखाना रायता ना सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि, सेहत में भी कमाल है. इस रायते का सेवन करने से पाचन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. इसे दही, मखाना, काला नमक से घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दुबले-पतले शरीर में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज, तेजी से बढ़ने लगेगा वजन

2. रोस्ट करके-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो मखाने को रोस्ट करके खा सकते हैं. इसे शाम के समय स्नैक्स में रोस्ट करके खा सकते हैं. रोस्ट किए मखाने ना केवल खाने में स्वादिष्ट बल्कि हेल्दी होते हैं.
3. दूध के साथ-
मखाने का सेवन दूध के साथ करना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. दूध और मखाने दोनों को पोषण का खजाना कहा जाता है. अगर आप इसे दूध में उबालकर खाते हैं, तो वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
मखाना खाने के फायदे- (Makhana Khane Ke Fayde)
- पाचन संबंधी समस्या से परेशान हैं तो आप मखाने का सेवन कर सकते हैं.
- वजन को कम करने के लिए मखाने का सेवन कर सकते हैं.
- मखाने में एंटीऑक्सिडेंट और मैग्नीशियम जैसे तत्व होते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार है.
- ब्लड शुगर के मरीजों के लिए भी मखाने का सेवन फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है.
- स्ट्रेस की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना मखाने का सेवन कर सकते हैं.
फैटी लीवर को जल्दी कैसे ठीक करें? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | How to Reduce Fatty Liver
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं