विज्ञापन

बरसात में आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

Aate Ko Ko Kide Lagne Se Kaise Bachaye: बारिश के मौसम में एक गृहिणी के लिए सबसे परेशानी होती है किचन में मौजूद आटा, दाल चावल को कीड़ों से बचाना. अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो अपनाएं ये उपाय.

बरसात में आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
Insect Prevention Tips: बारिश में आटे को कीड़ों से कैसे बचाएं.

How to Prevent Bugs In Aata:  बारिश का मौसम गर्मी से तो हमें राहत देता है लेकिन,अपने साथ कई तरह के संक्रमण और बीमारियां लेकर आता है. इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. लेकिन इन सबके साथ एक गृहिणी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी हो जाती है मानसून में किचन की चीजों को सुरक्षित रखना. मौसम में बदलाव होते ही किचन की कई चीजें खराब होने लगती हैं. जैसे नमक का गीला होना, मसाले खराब होना, चावल आटे में कीड़े लगना आदि. अगर आप भी आटे को कीड़ों से बचाना चाहते हैं तो इन आसान उपायों को अपना सकते हैं.

आटे को खराब होने से कैसे बचाएं- (Aate Ko Kide Se Kaise Bachaye)

1. तेज पत्ता-

बारिश में आटे को खराब होने से बचाने के लिए आप आटे में तेज पत्ते डालकर रख सकते हैं. इससे आटा खराब नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- झागदार आ रहा है पेशाब, तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन, किडनी के लिए भी है फायदेमंद

Latest and Breaking News on NDTV

2. दालचीनी-

चिकन में मौजूद दालचीनी एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. अगर आप भी बारिश में आटे को खराब होने से बचाना चाहते हैं,तो इसमें दालचीनी को डालकर सकते हैं.

3. एयर टाइट कंटेरनर-

बारिश में आटे को खराब होने और कीड़े से बचाने के लिए आप एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें. इससे आटे में नमी नहीं पहुंचेगी और इसे कीड़े लगने से बचा सकते हैं.

4. कपूर-

कपूर को पूजा-पाठ में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कपूर को आटे में रखने से आटा को बारिश में खराब होने से बचा सकते हैं. क्योंकि इसमें एक तेज सुगंध होती है.

Heart Attack in Children: बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, पर क्यों, डॉक्टर से जानें इसके कारण

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com