विज्ञापन

इन 4 देसी ड्रिंक्स का करें सेवन, पूरी ठंड आस-पास भी नहीं फटकेंगी बीमारियां इम्यूनिटी रहेगी मजबूत

Winter Special Drinks: मौसम में बदलाव होते ही इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिसके कारण बीमारियां बढ़ती हैं. अगर आप भी इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन 4 ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं.

इन 4 देसी ड्रिंक्स का करें सेवन, पूरी ठंड आस-पास भी नहीं फटकेंगी बीमारियां इम्यूनिटी रहेगी मजबूत
Winter Special Drinks: इम्यूनिटी को कैसे मजबूत बनाएं.

Immunity Booster Drinks: बदलते मौसम में शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण बड़ी आसानी से सर्दी-जुकाम, खांसी व गले में खराश जैसी अन्य बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं, यह समय काफी क्रूशल होता है जिसकी वजह से अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए आपको ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. अपने खान-पीन और जीवनशैली में बदलाव करके मदद मिल सकती है, डाइट में हरी सब्जियां और फल-फ्रूट को शामिल करके भी इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सकता है, लेकिन अगर आप इन 4 ड्रिंक्स का रोजाना सेवन करते हैं तो शरीर की इम्यूनिटी तेजी से बूस्ट हो सकती है. 

इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक- (Immunity Booster Drinks)

1. हल्दी वाला दूध

बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए आप हल्दी के दूध का सेवन कर सकते हैं, यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. हल्दी वाला दूध आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है और कई रोगों से सुरक्षा कर सकता है. रोजाना रात सोने से पहले इस दूध का सेवन किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Winter Special Ladoo: दुबले-पतले शरीर हैं से परेशान तो सर्दियों में रोजाना खाएं ये खास लड्डू, तेजी से बढ़ेगा वजन, नोट करें रेसिपी

Latest and Breaking News on NDTV

2. अदरक का रस-

अदरक का रस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. रोजाना इसके सेवन से आप मौसमी बीमारियों के संक्रमण से बच सकते हैं. यह सर्दी-खांसी व जुकाम में असरदार होता है. इसको पीने के लिए सबसे पहले एक कप पानी को गर्म कर लें, उसके बाद पानी में अदरक के साथ नींबू का रस भी मिला सकते हैं और टेस्ट के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. नारियल पानी-

बीमारियों के संक्रमण से बचने के लिए आप नारियल पानी भी पी सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करते है और साथ ही बीमारियों से भी बचाते हैं. रोजाना सुबह के समय खाली पेट नारियल पानी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता हैं, यह मेटाबॉलिज्म और पाचन समस्याओं में भी असरदार हो सकता है.

4. तुलसी का काढ़ा-

तुलसी का काढ़ा सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ये काढ़ा शरीर की इमयूनिटी को मजबूत करके मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी-खांसी व जुकाम को सही करने में काफी असरदार हो सकता है. काढ़ा बनाने के लिए तुलसी की 5-6 पत्तियां तोड़कर पानी में डालकर उबाल लें और जब वह पानी खौल कर आधा हो जाए तब उसे छान कर पी लें.

 प्रस्तुती- Bobby Raj

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com