विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2024

स्वरा भास्कर को फूड ब्लॉगर की "मुझे गर्व है कि मैं वेजिटेरियन हूं" पोस्ट पर आया गु्स्सा, दिया ऐसा रिएक्शन

स्वरा भास्कर ने एक फूड ब्लॉगर के वेज खाने की पोस्ट पर दिया ऐसा रिएक्शन.

स्वरा भास्कर को फूड ब्लॉगर की "मुझे गर्व है कि मैं वेजिटेरियन हूं" पोस्ट पर आया गु्स्सा, दिया ऐसा रिएक्शन

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक्स पर एक फूड ब्लॉगर की शेयर की गई पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. फूड ब्लॉगर ने वेज खाने से भरी प्लेट की फोटो पोस्ट की है - फ्राइड राइस और पनीर से बनी डिश. पोस्ट के साथ लिखा है, "मुझे वेजिटेरियन होने पर गर्व है. मेरी प्लेट आंसुओं, क्रूरता और अपराध बोध से मुक्त है." पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए, स्वरा भास्कर ने कहा, "ईमानदारी से... मैं वेजिटेरियंस के इस आत्म-धार्मिकता को नहीं समझती. आपका पूरा खाना बछड़े को उसकी मां के दूध से वंचित करने, गायों को जबरन गर्भवती करने और फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बना है. क्या आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं? उससे पूरा पौधा मर जाता है! कृपया सिर्फ़ इसलिए पुण्य प्रदर्शन करने से बचें क्योंकि यह बकरीद है!"

नीचे दी गई पोस्ट देखें:

स्वरा भास्कर के नोट को पढ़ने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए.

एक यूजर ने लिखा, "मै भी इस बात से सहमत हूँ. वेज खाने में भी जानवरों के प्रति क्रूरता शामिल है. यहाँ तक कि पौधों में भी जीवन होता है. इसलिए यह अपनी पसंद पर डिपेंड करता है. "

एक दूसरे यूजर ने कहा, "दुनिया की 69 प्रतिशत आबादी नॉनवेजिटेरियन है. यहां पर वैरियटी ऑफ फूड मिलते हैं. बैलेंस्ड कार्बोहाइड्रेट; प्रोटीन और वसा जरूरी है."

सुबह किचन में घंटो नही होना है परेशान और खाना है बढ़िया नाश्ता तो झटपट बनाकर तैयार करें ये रेसिपी

"हर किसी के खाने की पसंद का सम्मान करना जरूरी है. चाहे वह नॉनवे़ज हो या वेज खाना, हर किसी का अपना महत्व है. आइए दूसरों को आंकने या उनकी आलोचना करने के बजाय खाद्य संस्कृतियों की विविधता को समझने और उसकी सराहना करने पर ध्यान केंद्रित करें. ईद मुबारक और सभी को खाने-पीने की खुशियाँ,"

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com