
- बिहार के राजभवन में केरल के पारंपरिक ओणम उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोग दक्षिण भारतीय परिधान में नजर आए
- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के लोगों के साथ ओणम उत्सव मनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी
- राज्यपाल ने कहा भारत के विभिन्न सांस्कृतिक त्योहारों को एकता और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए
दक्षिण भारतीय परिधान पहले एक दूसरे से मिल रहे लोग, फूलों से सजाई गई रंगोली और राजा महाबली का आगमन. ओणम के उत्सवों में ये नजारा केरल में आम है, पर ये बात है बिहार के राजभवन की. जहां आज ओणम उत्सव मनाया गया. पटना में रह रहे केरल के लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी दक्षिण भारतीय परिधान में दिखे. लोगों से मिले, साथ ही उन्होनें ओणम की बधाईयां दी.
The festival of Onam, Kerala's most cherished cultural celebration was celebrated with great enthusiasm for the first time at Raj Bhavan, Bihar. Hon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan joined the festivities in traditional Kerala attire and warmly welcomed Mahabali, the… pic.twitter.com/zX6WU1e5L8
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) August 24, 2025
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिया बधाई सदेंश
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बधाई सदेंश में लिखा, "केरल में यह राज्य का त्यौहार है. पूरा केरल 8 दिन तक ओणममय रहता है. हमारे यहां भी केरल में पैदा हुए लोग, केरल से संबंधित लोग बिहार में काफी हैं तो हमने उनके साथ मिलकर फैसला किया कि हम यहां पर ओणम मनाएंगे."
'एक भारत श्रेष्ठ भारत में पूरे देश के विशेष सांस्कृतिक उत्सव'
राज्यपाल ने आगे कहा कि, "हमारे प्रधानमंत्री का निर्देश है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत में पूरे देश के विशेष सांस्कृतिक उत्सव है, उनको मनाया जाए. केरल में हम कहते हैं, ओणम आसाम सकल. आपको ओणम की बधाई."
लोगों ने कार्यक्रम के लिए राज्यपाल को कहा शुक्रिया
बता दें कि बिहार में केरल के हजारों लोग रहते हैं. आज राजभवन की तरफ से उन्हें आमंत्रित किया गया था. ओणम उत्सव में शामिल होकर उन्होंने एक दूसरे को बधाईयां दी. साथ ही जनता ने राज्यपाल को इस आयोजन के लिए शुक्रिया भी कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं