विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

Surya Grahan 2024 Date: कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख, समय और ग्रहण में खाने से जुड़ी मान्यताएं

Solar Eclipse Date 2024: 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा. इसीलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

Surya Grahan 2024 Date: कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख, समय और ग्रहण में खाने से जुड़ी मान्यताएं
Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को है साल का पहला सूर्य ग्रहण.

Surya Grahan 2024: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगेगा. इस ग्रहण का समय भारत के समयानुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिस चलते पूरी तरह अंधकारमय नजर आएगा. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक ही समय पर एकदसूरे के बीच से गुजरते हैं. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाता है. ऐसे में कुछ भी शुभ काम, पूजा पाठ से जुड़ी चीजें नहीं की जाती हैं. ग्रहण के दौरान खाने पीने की भी मनाही होती है. तो चलिए जानते हैं ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए.

सूर्यग्रहण पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएंः (Assumptions Related To Food And Drink On Surya Grahan) 

1. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

2. इस दौरान खाना-पीना मना होता है.

3. गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी छीलना, काटना नहीं चाहिए.

4. माना जाता है कि पानी में कुछ बूंदे तुलसी के या पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.

5. वे लोग जो बीमार हैं या जो बुजुर्ग हैं उन्हें इस दौरान उपवास नहीं करना चाहिए. 

6. इस दौरान खाने में आप मेवे ले सकते हैं. यह कम मात्रा में खाने पर भी शरीर को पूरी एनर्जी देंगे.

7. महिलाओं को ग्रहण के दौरान सात्विक भोजन लेने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ, जानें तारीख मुहूर्त, शुभ योग और रेसिपी

Latest and Breaking News on NDTV

सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक महत्व- (Scientific Importance Of Solar Eclipse)

जब चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और इस दौरान सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है. इस खगोलीय घटना को ही सूर्य ग्रहण कहते हैं.

कहां देखा जाएगा- (Where To See Solar Eclipse)

इस सूर्य ग्रहण को भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा. इसीलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इसके अलावा इस सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. 

कीमोथेरेपी क्या है, कैसे होती है | What is Chemotherapy | Dr Shubham Garg

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com