विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2023

Surya Grahan 2023: कब है साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण? जानें ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं...

Solar Eclipse 2023: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात्रि 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर रात्रि 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.

Read Time: 4 mins
Surya Grahan 2023: कब है साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण? जानें ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं...
Surya Grahan 2023: ग्रहण के दौरान बहुत से कार्य करने की मनाही होती है.

Last Surya Grahan 2023: साल 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023, शनिवार के दिन लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में गिना जाता है. तो वहीं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी इसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) 14 अक्टूबर को रात्रि 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात्रि 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इस दिन आश्विन मास की अमावस्या तिथि पड़ रही है, जिस वजह से इस विशेष दिन पर शनि अमावस्या व्रत भी रखा जाएगा. इसे भारत में नहीं देखा जाएगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. माना जा रहा है कि सूतक काल मान्य ना होने के कारण किसी भी तरह के शुभ कार्य या पूजा अनुष्ठान में कोई भी बाधा नहीं आएगी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ग्रहण के दौरान कई ऐसे कार्य है जो नहीं किए जाते हैं. यानि ग्रहण के दौरान बहुत से कार्य करने की मनाही होती है. खासतौर पर खाने पीने से जुड़ी चीजों की. तो चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. 

सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक महत्वः Scientific Importance Of Solar Eclipse:

जब चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और इस दौरान सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है. इस खगोलीय घटना को ही सूर्य ग्रहण कहते हैं. 

ये भी पढ़ें- Walnut oil: डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन की समस्या कुछ ही दिनों में हो जाएगी खत्म, बस अखरोट तेल का ऐसे करें इस्तेमाल

सूर्यग्रहण  पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएंः (Assumptions Related To Food And Drink On Surya Grahan)

1. गर्भवती महिलाओं-

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. माना जाता है कि उन्हें इस दौरान बाहर सूर्य के संपर्क में नहीं आना चाहिए. इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान उन्हें अंदर रहने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Stale Chapatis Benefits: बासी रोटी खाने के फायदे जान चौक जाएंगे आप, जानें कैसे करें सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

2. तुलसी-

माना जाता है कि ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए. लेकिन अगर बच्चे हैं या गर्भवती, बूढ़े हैं तो पानी में कुछ बूंदे तुलसी के या पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Flax Seeds Bread: सेहत के इन गुणों से भरी है अलसी की रोटी, जानें कैसे बनाएं और...

3. उपवास-

ग्रहण के दौरान बहुत से लोग उपवास करते हैं लेकिन आप बीमार हैं या बुजुर्ग हैं तो आप इस दौरान उपवास करने से बचें. 

4. ड्राई फ्रूट्स-

वैसे तो ग्रहण के दौरान खाने पीने की मनाही होती है. लेकिन. इस दौरान खाने में आप मेवे ले सकते हैं. यह कम मात्रा में खाने पर भी शरीर को पूरी एनर्जेटिक रखेंगे. 

5. सात्विक भोजन-

ग्रहण के दौरान मांस, शराब जैसी चीजों की मनाही होती है. माना जाता है कि ग्रहण के दौरान महिलाओं सात्विक भोजन का सेवन कर सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Smoky पान से कैसे 12 साल की बच्ची के पेट में हुआ छेद? डॉक्टर से जानिए लिक्विड नाइट्रोजन कितनी खतरनाक
Surya Grahan 2023: कब है साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण? जानें ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं...
रेगुलर डोसा से हटकर स्ट्रीट वेंडर ने बनाया गुलाब जामुन डोसा, यहां देखें वायरल वीडियो
Next Article
रेगुलर डोसा से हटकर स्ट्रीट वेंडर ने बनाया गुलाब जामुन डोसा, यहां देखें वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;