विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2018

अपने इस नए ब्रू के साथ धमाल मचाने को तैयार है स्टारबक्स...

स्टारबक्स का पहला कॉफी शॉप अमेरिका के सिएटल इलाके में साल 1971 में खुला था.

अपने इस नए ब्रू के साथ धमाल मचाने को तैयार है स्टारबक्स...
कॉफी लवर्स को एक अलग अनुभव देने वाली स्टारबक्स ने अपने नए एक्सपेरिमेंट Cold Brew से लोगों के स्वाद को नए स्वाद देने आ रही है. स्टारबक्स अपनी इस स्पेशल और सिग्नेचर कोल्ड ब्रू को अब जल्द ही भारत के कॉफी प्रेमियों के बीच पेश करने जा रहा है. आज के जमाने में जहां हर चीज इंस्टेंट और ऑन डिमांड है वहीं स्टारबक्स निट्रो कोल्ड ब्रू उन्हें अलग जायके का अनुभव देगा. 

स्टारबक्स एक अंतर्राष्ट्रीय कॉफी और कॉफीहाउस श्रृंखला है. बीते करीब 4 दशकों से स्टारबक्स कॉफी के दीवानों के लिए यह एक ऐसा ठिकाना रहा है जहां वे एक ही साथ अलग-अलग फ्लेवर का लुत्फ उठा सकते हैं. स्टारबक्स का पहला कॉफी शॉप अमेरिका के सिएटल इलाके में साल 1971 में खुला था. वहां से इस चेन ने काफी तरक्की की. किसी भी दूसरे कॉफी चेन में इतने फ्लेवर नहीं मिलते जितने की स्टारबक्स में. यही वजह है कि यह कॉफी को चाहने वालों के बीच मशहूर है.
 


कोल्ड कॉफी पसंद करने वालों के लिए यह पूरी तरह से एक नया अनुभव होगा. आप इसे बिना शुगर और बर्फ के ले सकते हैं. 

इसके साथ ही स्टारबक्स रिफ्रेशिंग वनीला स्वीट क्रीम कोल्ड ब्रू भी ला रही है. यह स्टारबक्स कोल्ड ब्रू पर बर्फ और होम मेड वनीला स्वीट क्रीम के साथ सर्व किया जाएगा. यह आपकी आंखों को पल में अपनी ओर खींच सकता है और मुंह में ला सकता है पानी. 
 


स्टारबक्स का यह स्पेशल धमाका आपको मिल सकता है मुंबई, कमला मिल्स | बैंगलोर, जाया नगर | दिल्ली, ग्रीन पार्क | नोएडा, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया | कोलकाता, पार्क मेंशंस. 

और खबरों के लिए क्लिक करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: