विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

आम को खाने से पहले क्यों भिगोना चाहिए? वजह जानकर कभी नहीं खाएंगे बिना भीगा आम...

इसमें से सबसे अहम नियम है आम को खाने से पहले भिगोना. आम खाने से पहले उसे कुछ घंटे के लिए भिगोकर जरूर रखना चाहिए. बिना भिगोए आम खाने से ये पेट से जुड़ी कई समस्याओं की वजह बन सकता है.

आम को खाने से पहले क्यों भिगोना चाहिए? वजह जानकर कभी नहीं खाएंगे बिना भीगा आम...
आम को कुछ घंटे के लिए भिगोकर रखने से फाइटिक एसिड को हटाने में मदद मिलती है.

Soak Mangoes in Water Before Eating Them: गर्मी का मौसम आ गया है और इसके साथ ही आम का मौसम भी आ गया है. मीठे-मीठे आम हर किसी के फेवरेट होते हैं, लेकिन आम (Mango) खाने के भी कुछ नियम (traditional way of eating mangoes) हैं. इसमें से सबसे अहम नियम है आम को खाने से पहले भिगोना. आम खाने से पहले उसे कुछ घंटे के लिए भिगोकर जरूर रखना चाहिए. बिना भिगोए आम खाने से ये पेट से जुड़ी कई समस्याओं की वजह बन सकता है. आइए जानते हैं कि आम को खाने से पहले भिगोना क्यों जरूरी है.

आम भिगोकर खाने के क्या हैं फायदे | Why Dipping Mango in Water is the Best Remedy

1. फाइटिक एसिड से छुटकारा

आम में फाइटिक एसिड होता है, जो कुछ अन्य फलों और ड्राई फ्रूट्स में भी होता है. आम को कुछ घंटे के लिए भिगो कर रखने से फाइटिक एसिड को हटाने में मदद मिलती है, जो शरीर में गर्मी पैदा कर सकता है.

How To Stay Fit in Summer: गर्मियों में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल, ये टिप्स आएंगे काम...

2. फैट बस्टर

आम में ढेर सारे फाइटोकेमिकल्स होते हैं. इसलिए आम को भिगोकर रखने से उसकी कंसंट्रेशन कम हो जाती है, जिससे ये फल नेचुरल फैट बस्टर की तरह काम करता है.

nh7p5m7g

आम खाने से पहले उसे कुछ घंटे के लिए भिगोकर जरूर रखना चाहिए.

3. बीमारियों से बचाता है

आम को पानी में भिगोकर रख देने से सभी तरीके के कीटनाशक और केमिकल्स इसमें से निकल जाते हैं. साथ ही पर फल पर लगी सभी गंदगी, धूल  कण और मिट्टी पूरी तरह से हट जाती है. 

Moong Dal Sprouts: खाली पेट नाश्ते में मूंग दाल स्प्राउट्स खाने के 5 कमाल के फायदे, चौथा और पांचवां तो हैरान करने वाला है

4. आंतों के लिए बढ़िया

आम खाने से शरीर की रोग इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है. डाइजेशन और आंतों की हेल्थ में सुधार होता है. इसके साथ ही आम आंखों, बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. आम के सभी बेनिफिट्स पाने के लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे खाने से पहले कुछ घंटे के लिए पानी में भिगो दें.

5. पेट फूलने से रोकता है

भिगाकर आम खाने से ऑलिगोसेकेराइड्स के कारण होने वाले पेट फूलने की प्रॉब्लम से निजात मिलती है. भिगोना आम के थर्मोजेनिक असर को कम करने में मदद करता है और इस तरह खाने के दौरान पैदा होने वाली गर्मी को कम करता है.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com