विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

Mashik Shivratri 2023: कब है मासिक शिवरात्रि, जानिए पूजा विधि और भोग की रेसिपी

Mashik Shivratri 2023: हिंदू धर्म में शिवरात्रि का बहुत महत्व है. माह में कृष्ण पक्ष की चर्तुदशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. पूरे वर्ष में 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.

Mashik Shivratri 2023: कब है मासिक शिवरात्रि, जानिए पूजा विधि और भोग की रेसिपी
Mashik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि में भोग में बनाएं ये खास मिठाई.

Mashik Shivratri 2023: शिव भक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि (Mashik Shivratri) का बहुत महत्व है. हर माह में कृष्ण पक्ष की चर्तुदशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. पूरे वर्ष में 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती की आराधना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि होती है. आइए जानते हैं सितंबर माह में कब है मासिक शिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि और भोग की रेसिपी.

सितंबर में कब मासिक शिवरात्रिः (Mashik Shivratri Date)

सितंबर में मासिक शिवरात्रि को भाद्रपद की शिवरात्रि कहते हैं. इस माह में 13 तारीख बुधवार को शिवरात्रि मनाई जाएगी. माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के मिलन का दिन है. 

Hartalika Teej 2023: सुहाग की सलामती के लिए इस तारीख को रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, जानें पूजा विधि, महत्व और भोग

o1g11boo

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधिः (Mashik Shivratri Puja Vidhi)

मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्य के उदय होने के पहले उठकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. स्नान के बाद चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती का चित्र स्थापित कर जल, दूध, गंगाजल, शक्कर शुद्ध घी, दही और शहद अर्पित करना चाहिए. शिव भगवान को प्रिय बेलपत्र, धतुरा और भांग चढ़ाना चाहिए. धूप दीप से भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करनी चाहिए और शिव मंत्र का जाप करना चाहिए. 

Janmashtami 2023 Bhog: इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल को लगाएं इन 3 चीजों का भोग, यहां जानें प्रसाद विधि

मासिक शिवरा भोग रेसिपीः

मासिक शिवरात्रि के दिन कुट्टू के आटे से बनी पूरी और गुड़ का भोग लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कुट्टू के आटे से पूरी बनाने की विधि..

आटे में आलू को मिलाकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें. फिर हाथ में तेल लगाकर लोई बना लें. लोई को पूरी के आकार में बेल लें और डीप फ्राई कर लें. भोग लगाने के लिए कुट्टू के आटे की पूरी तैयार है.

सामग्री-

  • 250 ग्राम कट्टू का आटा
  • 125 ग्राम उबले और मैश किए हुए आलू
  • एक टी स्पून सेंधा नमक

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mashik Shivratri September, Mashik Shivratri Puja Vidhi, मासिक शिवरात्रि सितंबर, Shivratri In September
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com