विज्ञापन

Sawan 2025: सावन के व्रत में बनाएं ये 6 स्पेशल रेसिपीज, खाने के बाद हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Sawan Vrat Recipe: सावन का महीना हिंदुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. यह समय आध्यात्मिक और भगवान शिव की भक्ति को समर्पित होता है.

Sawan 2025: सावन के व्रत में बनाएं ये 6 स्पेशल रेसिपीज, खाने के बाद हर कोई करेगा आपकी तारीफ
Sawan Vrat Recipe: सावन के व्रत में बनाएं टेस्टी रेसिपीज.

Sawan Vrat Recipe: सावन का महीना हिंदुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. यह समय आध्यात्मिक और भगवान शिव की भक्ति को समर्पित होता है. इस दौरान कई श्रद्धालु हर सोमवार को व्रत रखते हैं, और इस साल सावन में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं. आपको बता दें कि इस पावन सावन के माह के दौरान कई भक्त लहसुन, प्याज और मांसाहारी भोजन से परहेज करते हैं. इसके बजाय वे एक सात्विक आहार अपनाते हैं जिसमें साबूदाना, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, आलू, फल, दूध, दही और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं. ऐसा माना जाता है कि सात्विक खाना हमारे मन को शुद्ध रखने में मदद करते हैं और मन को भी शांत और भक्तिपूर्ण बनाता है.

हालाँकि ऐसा लग सकता है कि व्रत के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीज़ें सीमित हैं, लेकिन इनमें स्वाद की कोई कमी नहीं होती है. आज हम आपको सावन में व्रत के दौरान बनाने वाली कुछ ऐसी ही रेसिपीज बताएंगे जिनको आप बनाकर खा सकते हैं. 

इस साल सावन व्रत के लिए ये छह रेसिपीज 

ये भी पढ़ें- Fridge में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें, Dr. Ravi Gupta ने बताया कैसे पहुंचाते हैं नुकसान

1. व्रत स्पेशल दही वाले आलू – उबले आलू को दही और सेंधा नमक के साथ मसालेदार ग्रेवी में पकाया जाता है. ये झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं और खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगता है.

2. कुट्टू की कुरकुरी पूरी – कुट्टू के आटे और उबले आलू से बनी ये पूरी दही वाले आलू के साथ बेहतरीन लगती है. आपकी पूरी परफेक्ट बने इसके लिए आप आटे में थोड़ा सा उबला आलू मिला लें. 

3. मखाने की मलाईदार खीर – दूध, मखाना, काजू और इलायची से बनी यह हल्की और स्वादिष्ट मिठाई व्रत में खाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

4. साबूदाना खीर केसर और इलायची के साथ – दूध में पकाए गए साबूदाने को केसर और इलायची के साथ पकाकर बनाया जाता है . ये खाने में स्वादिष्ट लगता है और पेट को भी लंबे समय तक भरा रखता है.

5. व्रत स्पेशल आलू चाट – उबले आलू, मीठा दही, हरी चटनी और अनार के दानों से बनी चटपटी चाट खाने में स्वादिष्ट लगती है. ये आपकी क्रेविंग और भूख दोनों को शांत करने में मदद करती है.

6. सिंघाड़े का हलवा – सिंघाड़े के आटे को घी में भूनकर शक्कर की चाशनी में पकाया जाता है, ऊपर से बादाम की गार्निशिंग इसके स्वाद को और बढ़ा देती है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com