विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

खाने के साथ खाना बनाने की भी शौकीन हैं सारा अली खान, देखिए इस बार उनके किचन में क्या पक रहा है?

सारा अली खान को खाना बनाना बहुत पसंद है और अब हमारे पास इसका सबूत है. पूरी स्टोरी जानने के लिए आगे पढें-

खाने के साथ खाना बनाने की भी शौकीन हैं सारा अली खान, देखिए इस बार उनके किचन में क्या पक रहा है?
सारा अली खान अपनी फूड डायरीज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

सारा अली खान दिल से खाने की शौकीन हैं! यूरोप में वेकेशन से लेकर पटौदी हाउस में फंक्शन तक, सारा का खाने के लिए प्यार साफ नजर आता है. अपने लेटेस्ट गैस्ट्रोनॉमिक एडवेंचर में, सारा ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपनी कुकिंग एडवेंचर की एक झलक दिखाई है. उन्होंने हमें एक बार फिर अपने किचन में इनवाइट किया, जिससे यह साबित हो गया कि खाने के लिए उसके प्यार की कोई सीमा नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने खाना पकाने के टैलेंट का प्रदर्शन किया और सर्दियों की पसंदीदा "सरसो का साग" और "नारियाल उंदियो" बनाई. नारियाल उंडियो या नारियल करी, एक पारंपरिक गुजराती व्यंजन है जो त्योहारों और विशेष अवसरों के दौरान बनाया जाता है. यह कई तरह की सब्जियों, नारियल और मसालों से बना एक स्वादिष्ट और सुगंधित व्यंजन है. जब वो सरसों का साग बना रही थी तो उन्होंने अपने खाना पकाने के पैन की एक झलक दिखाई.

Add image caption here

Photo Credit: Instagram/Sara Ali Khan

अगर आप, सारा की तरह, घर पर साग बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शन्स बताते हैं जिनको आप बनाकर खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने उदयपुर में खाई बेस्ट मेवार थाली, देखिए उनके खाने में क्या-क्या शामिल था

सर्दियों में बनाएं ये खाना

1. चने का साग

आमतौर पर हम सभी सरसो का साग ही सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी साग खाना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए एक और बेहतरीन साग की रेसिपी लेकर जिसे चने के साग नाम से जानते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

2. सरसों का साग: 

 सरसों का साग खाना जितना लोगों को पसंद है, उतना ही इसे बनाना मुश्किल है. सर्दियों में मक्की की रोटी के साथ ज्यादातर लोग सरसों का साग खाना पसंद करते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं इसे बनाने का आसान तरीका. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

3. पालक का साग

सर्दी में मिलने वाली हरी पत्तेदार सब्जियों को हम खूब पसंद करते हैं. सरसों का साग इस मौसम की सबसे पसंदीदा डिश में एक है. इस मौसम में होने वाली शादियों के मेन्यू में भी सरसों का साग देखने को मिलता है. लेकिन क्या आपने कभी पालक का साग खाया है. अगर नहीं तो रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com